MLA से जीवन सुरक्षा एवं पर्यावरण रक्षा संस्था ने ज्ञापन देकर विधानसभा में प्रश्न उठाने की मांग की

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) जीवन सुरक्षा एवं पर्यावरण रक्षा संस्था के तत्वावधान में संस्था अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा एवं तहसील प्रभारी गजानंद शर्मा ने चौमूं विधायक रामलाल शर्मा को ज्ञापन देकर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में अनुदान योजना लागू करने का विषय विधानसभा में रखने की मांग की |

संस्था अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जल संकट सबसे बड़ा संकट बनता जा रहा है | अनियमित बरसात, भूजल स्रोतों का अत्यधिक दोहन, बदलती जीवन शैली एवं औद्योगिकरण के चलते जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है | यह एक विश्वव्यापी संकट के रूप में उभर रहा है |  सरकार नागरिकों को जल सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु अनेक योजनाओं का संपादन करती है ,लेकिन कुछ ही समय में योजना दम तोड़ देती है |

जैसे एक स्थान पर जल संकट होने पर आसपास का एरिया जहां पानी है बोरिंग करवा कर जल उपलब्ध करवाने का प्रयास, लेकिन यह योजना स्थाई समाधान नहीं है | वर्षा जल संग्रहण को अनिवार्य रूप से लागू करके जल संकट से काफी हद तक निजात पाई जा सकती है | इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लागू किया जाए एवं जनता को इस योजना से जोड़ने के लिए योजना में 75 प्रतिशत अनुदान जारी किया जाए | 

सरकार हजारों करोड रुपए अनेक जल योजनाओं पर खर्च करती है, यदि वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम योजनाओं को अनुदान देकर नागरिकों को वर्षा जल संग्रहण हेतु प्रेरित किया जाए तो यह जल संकट का काफी हद तक समाधान संभव है | विधायक से ज्ञापन देकर इस विषय को विधानसभा के बजट सत्र में रखने का अनुरोध किया गया है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments