पंडित बिरजू महाराज को दी "स्मृति संध्या" के रूप में श्रद्धांजलि

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार सृजन) ओजस्वी नृत्य कला केंद्र सीकर राजस्थान की ओर से स्वर्गीय पदम् विभूषण पंडित बिरजू महाराज के जन्मदिवस (4 फरवरी 1938 - 17 जनवरी 2022) के अवसर पर 5 फरवरी 2022 को श्री द्वारिका रेस्टोरेंट में "स्मृति संध्या" सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई |

कला केंद्र की संस्थापक सिमरत कौर खोसला ने बताया कि महाराज जैसी महान शख्सियत हमेशा उनकी रचनाओं के माध्यम से हम सभी कलाकारों एवम प्रशंसकों के बीच जीवंत रहेंगे, उन्होंने कथक नृत्य को एक अलग ही पहचान एवम मुकाम दिया | उनका यह कला प्रति प्रेम एवम भारतीय कला जगत में अनूठी मिसाल है | उन्होंने महज 7 वर्ष की आयु में कथक नृत्य को करना शुरू किया और देखते ही देखते आपने अपनी घरानेदार (लखनऊ) परंपरा को इस क़दर देश-विदेश में फैलाया कि आज कथक नृत्य विश्व के हर कोने में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है |

कई फिल्मों जैसे बाजीराव मस्तानी,शतरंज के खिलाड़ी,देवदास,विश्वरूपम,दिल तो पागल है जैसी कई बड़ी फिल्मों में कथक नृत्य की कोरियोग्राफी की। फिल्मों के माध्यम से कथक नृत्य युवा कलाकारों के हृदय में वास करने लगा,इससे युवा कलाकारों का इस नृत्य प्रति रुझान बढ़ा |आज इस नृत्य को विश्व विद्यालयों में भी सिखाया एवम पढ़ाया जा रहा है। आपको पदम श्री सम्मान से एवम अनेकों पुरस्कारों से आपको नवाजा जा चुका है। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेश कार्यकर्ता एवम सीनियर सामाजिक कार्यकर्ता नीलम मिश्रा ने महाराज जी को युवाओं के लिए एक महान प्रेरक कलाकार बताया | उन्होंने कहा कि आने वाले युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, उनका कला क्षेत्र में दिया गया योगदान अविस्मरणीय है। शास्त्रीय गायक प्रवीन मिश्रा, जितेंद्र दादीच, इब्राहिम(तबला), राकेश एवम प्रोफेसर राजेंद्र मधुकर ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

ओजस्वी नृत्य कला केंद्र संस्थापक सिमरत कौर खोसला के शिष्यों जिनमें ऋतिशा खंडेलवाल, कपिलखंडेलवाल, वैष्णवी तोदी, यशवी बियानी, वान्या सोमानी इत्यादि ने बिरजू महाराज की रचनाओं पर नृत्य प्रस्तुति कर श्रद्धांजलि दी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments