अखिल भारतीय बलाई महासभा राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) होटल श्याम पैराडाइज, अजमेर रोड, जयपुर में अखिल भारतीय बलाई महासभा राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता गोपाल लाल सरावता, प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान ने की तथा माननीय बाबूलाल बछेर राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक में मुख्य अतिथि रहे | बैठक का संचालन चुन्नीलाल मंडारवाल, प्रदेश महासचिव राजस्थान ने किया । 

बैठक के आरंभ में बाबा साहेब अम्बेडकर की फोटो को माल्यार्पण के पश्चात प्रदेश महासचिव ने अपना उद्बोधन देते हुए सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की वर्चुअल बैठक का भी आयोजन किया गया  | बाबूलाल बछेर, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बैठक में उपस्थित रहते हुए राष्ट्रीय वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की तथा वर्चुअल बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यनारायण मालवीय ने किया । 

राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के डिजिटली सीधे प्रसारण की इस तरह से व्यवस्था की गई कि वर्चुअल बैठक में उपस्थित सभी लोग भी हमारी कार्यवाही को देख पा रहे थे तथा इस बैठक में उपस्थित सभी लोग वर्चुअल बैठक से भी जुड़े रहे।

इस बैठक में बाबूलाल बछेर, राष्ट्रीय अध्यक्ष के अतिरिक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कैलाश गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव विष्णु सालवी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हेतराम बुनकर, राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र कुमार खारडिया, राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट सी एम वर्मा, राष्ट्रीय मुख्य सचिव मालीराम केकाड़िया, राष्ट्रीय सं सचिव व ताराचंद बुनकर, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव उपस्थित रहे। सभी का माला पहनाकर राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में स्वागत किया गया। बैठक में अखिल भारतीय बलाई महासभा, राजस्थान प्रदेश महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष पुष्पा सालवी और उपाध्यक्ष मंजू सालवी भी उपस्थित रहीं। दोनों को  पुष्प गुच्छ और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। 


तत्पश्चात हेतराम बुनकर को दिल्ली प्रदेश प्रभारी एवं नन्द किशोर वर्मा को राजस्थान प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर आप दोनों को मालाव साफा पहनाकर विशेष स्वागत किया गया । विमलेश वर्मा को महिला विंग जयपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर पुष्पगुच्छ व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही जयपुर जिला इकाई में अंकित कुमार काला को जयपुर तहसील अध्यक्ष, राहुल कुमार बुनकर को माधोराजपुरा तहसील अध्यक्ष, उमेश झाटीवाल को जिला महासचिव और शैलेश कुमार बुनकर को जिला संयुक्त सचिव नियुक्त किए जाने पर आप सभी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। नीलम आर्य का भी शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।


इसके बाद बैठक में उपस्थित राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के जगदीश केरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बाबूलाल बूडगाया, प्रदेश कोषाध्यक्ष, मदनलाल बुनकर, प्रदेश सचिव विनोद कुमार बुनकर, प्रदेश प्रवक्ता मिलापचंद नारनोलिया, प्रदेश सं सचिव बंशीलाल मलिंडा, प्रदेश सं सचिव एडवोकेट जितेन्द्र कुमार बुनकर, चौमू तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार वर्मा , चौमू तहसील उपाध्यक्ष जोनी कुमार सरावता, जयपुर जिला महासचिव का माला पहनाकर स्वागत किया गया। पालाराम पचारिया को माला व साफा पहनाकर विशेष स्वागत किया गया। 


बैठक में बाबूलाल बछेर ने 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय बलाई महासभा का जयपुर में समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव रखा | जिस पर विस्तृत चर्चा के बाद जयपुर में नारी शक्ति व सम्मान समारोह आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में महासभा राजस्थान प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने एवं सदस्यता बढ़ाने पर भी विचार किया गया। 

इस दौरान एडवोकेट जितेन्द्र कुमार बुनकर, तहसील अध्यक्ष चौमू ने 8 मार्च के प्रस्तावित आयोजन के लिए चौमूं  तहसील की ओर से 21,000 रुपए की राशि देने की घोषणा की ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments