अलवर कांड में नाबालिग लड़की के पिता का बड़ा खुलासा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

अलवर (संस्कार सृजन) अलवर के तिजारा फाटक फ्लाई ओवर पर लहूलुहान मिली मूकबधिर नाबालिग से गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पीड़ित के पिता ने सोमवार को पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- बेटी इशारों में बता रही है कि उसे पुलिया पर दो युवकों ने लाकर पटका था। अब तक पुलिस की जांच पर उनको भरोसा नहीं है। 

पुलिस प्रशासन उसके परिवार को दूसरे लाभ देकर मामले को दबाए रखना चाहता है। मैं न्याय की मांग करता हूं। नाबालिग के पिता के अनुसार, बेटी से रेप हुआ है। तभी तो वह इशारों में बता रही है कि दो युवकों ने उसे पुलिया पर लाकर पटका है। इससे ज्यादा व कुछ नहीं बता पा रही है। अधिक पूछने पर रोने लग जाती है। पिता ने अब तक की पुलिस जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस जांच पहले से ही स्पष्ट नहीं थी। पहले दिन एसपी ने रेप की आशंका जताई थी। 3 दिन बाद मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इनकार कर दिया था। अब नाबालिग के पिता ही मीडिया को यह सब बताने आ गए। नाबालिग के पिता का भी यही कहना है कि एक्सीडेंट होता तो उसे कहीं दूसरी जगह भी चोट आती।

हर पल पुलिस साथ रही
नाबालिग के पिता ने अलवर शहर में आकर मीडिया के सामने यह सब बताया। उन्होंने बताया कि जयपुर में बेटी का इलाज चल रहा है। वहां 24 घंटे पुलिस का पहरा है। अब तो डर भी लगने लगा है। रात के समय भी पुलिस मौजूद रहती है।

जमीन व प्लॉट मिलेगा

नाबालिग के पिता ने यह भी बताया कि कलेक्टर उनसे मिलने आए थे। कलेक्टर ने कहा था कि जमीन और प्लॉट मिलेगा। मैंने उनसे कहा कि हमें न्याय चाहिए। यह भी बताया कि कलेक्टर जयपुर में मिलने आए थे। पहले कहा था कि सरकार से दाे बीघा जमीन और एक प्लॉट दिलवा देंगे। सरकार की ओर से नकद सहायता भी दी जा रही है। यह भी कहा कि एक्सीडेंट मामले में 10 से 15 लाख रुपए मिलेंगे। हम बार-बार न्याय की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट हमें नहीं बताई
बालिका के पिता ने कहा कि उनको एफएसएल रिपोर्ट के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई। बालिका की सलवार पर सीमन मिलने की एफएसएल रिपाेर्ट आने के बाद पुलिस ने घर से कुछ पुराने कपडाें काे भी जब्त किया है। ये पुराने कपड़े उनसे सामान्य रूप से मांगे थे कि बालिका का ऑपरेशन हुआ है। इसलिए जरूरत है। बाद में बेटी के लिए नए कपडे खरीद कर दिए। पिता का कहना है कि उसके खून का भी सैंपल लिया गया और खाली कागजाताें पर हस्ताक्षर करा लिए। सलवार सहित अन्य पकड़ों की एफएसएल रिपोर्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments