पानी की किल्लत को लेकर पार्षद महेंद्र कुमावत के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं शहर के इंदिरा कॉलोनी ,वार्ड नंबर 14 एवं आसपास के इलाकों में हो रही पेयजल सप्लाई की किल्लत को लेकर वार्ड पार्षद महेंद्र कुमावत के नेतृत्व में लोगों द्वारा जलदाय विभाग में पहुंचकर प्रदर्शन किया गया।


लोगों के पहुंचने के बाद भी सुबह 9:40 बजे तक कोई भी अधिकारी, कर्मचारी प्रदर्शनकारियों के पास नहीं आया। इसके पश्चात कनिष्ठ अभियंता ज्योति सैनी एवं  ठेकेदार रामस्वरूप नासना वहां पहुंचे। लोगों द्वारा पानी की समस्या के निदान के लिए कहने पर ठेकेदार उनसे उलझ गया और लोगों को ही सलाह दे डाली कि वह अपने कनेक्शन कटवा ले। लोगों ने चेतावनी दे दी कि अगर 7 दिन में समस्या का निदान नहीं होता है तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी जलदाय विभाग की होगी |

कनिष्ठ अभियंता ज्योति सैनी ने कहा की लोगों की समस्या का जल्द ही समाधान करा दिया जायेगा |  इस मौके पर पांचूराम बागड़ा, शंकर लाल  कुमावत ,सीताराम  कुमावत, कैलाश  कुमावत ,दिनेश  सोनी, कालूराम धोबी, धर्मेंद्र , जितेंद्र  माली, रामकुमार, महेश  कुमावत ,शंकरलाल ,बनवारी लाल ,अनिल कुमार, शांति देवी, सुशीला देवी, विद्या देवी, संतोष देवी,कमला देवी, भगवती, रुकमणी देवी,हजारी, परसोत्तम, विनोद ,सुनील यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments