चतुर्थ राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार सृजन) योग संस्कृति उत्थान पीठ द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। 

योग संस्कृति उत्थान पीठ के  चेयरमैन डॉ राजेश बत्रा के निर्देशन और सानिध्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे डा आलोक कौशिक को योग संस्कृति उत्थान पीठ का केंद्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम मे संतोष खन्ना विधि भारती परिषद की संपादिका एवम वरिष्ठ लेखिका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी | कार्यक्रम में प्राकृतिक चिकित्सक सम्मान 2021 डॉक्टर आर एस डबास एवं डॉ इंदु शर्मा को दिया गया।  


राष्ट्रीय सेमीनार मे ,प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञों के व्याख्यान हुए । अंतराष्ट्रीय योग गुरु डा सुनील सिंह द्वारा योग द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार कैसे करें बताया गया । वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक डा आर.एस डबास द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा उपचार के तरीके को बताया गया। डा इस्लाम द्वारा जीवनशैली मे प्रकृति से जुड़कर अपने आपको कैसे  स्वस्थ रखा जाय। इसके बारे मे विस्तार से बताया। डा सुनीता कटारिया ने भी अपने विचार रखे। डॉ अरविंद त्यागी द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। डॉ राजेश बत्रा एवं डॉ आलोक कौशिक द्वारा संस्थान की पूर्व में की गई गतिविधियों एवं आगामी आने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई तथा संस्था द्वारा जारी वैलनेस के स्वास्थ्य पत्रिका के बारे में बताया गया। 


कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां नैचुरोपैथी फॉर वैलनेस थीम पर आयोजित की गई जिनमें प्रतिभागियों के लिए गिफ्ट कूपन और अनेक निशुल्क गतिविधियां / स्टॉल्स,फ्री बीपी जांच, फ्री शुगर जांच,फ्री आयुर्वेद ओपीडी, फ्री हर्बल जूस का भी आयोजन किया गया।विभिन्न राज्यों में संस्था से जुड़ें संस्थानों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन,निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर ( स्थानीय स्तर पर),प्राकृतिक चिकित्सक सम्मान एवं विभिन्न सम्मान , योग संस्कृति उत्थान पीठ एवं वैलनेस केयर पत्रिका का स्थापना दिवस मनाया गया। 

कार्यक्रम में पूरे देश भर से योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ प्रवीण सहगल, डॉ इंदु परमार ,डॉ लोकेश वाधवा ,डॉ आर्यन मित्तल ,डॉ मदन गोपाल, प्रियदर्शन कौशिक,  ,योगी महावीर एवं वैलनेस केयर के योग साधक उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments