चौमूं पुलिस ने किया महिला के ब्लाइण्ड मर्डर का पर्दाफाश

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) चौमूं पुलिस ने 29 सितम्बर को अज्ञात महिला के ब्लाइण्ड मर्डर का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है | पुलिस ने मुख्य आरोपी मृतका के प्रेमी सहित 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त 

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि दिनांक 29 सितम्बर को रात्रि के लगभग 12.30 बजे चौमू पुलिस को कन्ट्रोल रूम से इत्तला मिली की एन.एच. 52 मोरीजा पुलिया पर एक महिला की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक महिला की लाश मोरीजा पुलिया के ऊपर लिटाई हुई स्थिति में पड़ी हुई थी, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी, महिला के पास कुछ भी सामान नहीं था। आस-पास तलाश की गई तो महिला की लाश से लगभग 40-50 फीट दूर रोड के किनारे रैलिंग के पास एक लेडिज बेग पड़ा था , जिसकी तलाशी ली गई तो उसमे छोटे-मोटे सामान के साथ तीन पन्ने का एक टाईपशुदा लेटर जिसके आखिर में गुलाब देवी के रूप में हस्ताक्षर किये हुये मिला और हंसराज मीणा व्यक्ति नाम के व्यक्ति के आधार कार्ड की प्रति व उसकी दिनांक 21-05 2020 को हुये पोस्टमार्टम रिपोर्ट की फोटोकॉपी साथ में मिली । इन दस्तावेजो व मृतका की लाश जिस स्थिति में पड़ी हुई थी को देखकर थानाधिकारी के दिमाग में उसी वक्त आ गया था कि यह कोई दुर्घटना का मामला नहीं है ,बल्कि महिला की कही और हत्या कर लाश को यहाँ डाला गया है। 

मृतका - गुलाब देवी 

इसके बाद दौसा पुलिस से सम्पर्क कर मृतका की पहचान करने के प्रयास किये गए | चार-पांच घण्टे लगातार की गई मेहनत के बाद दौसा कोतवाली पुलिस के सहयोग से महिला की शिनाख्त सम्भव हो पाई | दस्तावेज के अवलोकन से यह प्रतीत हो रहा था कि मृतक महिला व उसके भाईयो के मध्य प्रोपर्टी का विवाद है और वो उसकी हत्या कर सकते है। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट प्राप्त कर अज्ञात हत्यारों के विरूद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मृतका की लाश को बाद पोस्टमार्टम परिजनों को सुपुर्द किया गया।

थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया कि मृतका के परिजनो से पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतका के पति की 1994 में ही मृत्यु हो गई थी और पति की जगह पर वह दिल्ली विद्युत विभाग में नौकरी कर रही थी | वहां  किसी बाबूलाल मीणा नाम के व्यक्ति के साथ दिल्ली में ही लिव इन रिलेशनशीप में रह रही थी। मृतका के हंसराज नाम का एक बेटा था , जिसने ननिहाल दौसा  में रहते हुये गत वर्ष सुसाइड कर लिया था। मृतका के बैग मे जो लेटर मिला था उसमें भी यह लिखा हुआ था कि हंसराज के मामाओं ने उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दे दिया था। 


गठित टीम ने योजनाबद्ध तरीके से काली घाटी राजगढ़ रोड, अलवर से बाबूलाल मीणा को हिरासत में लिया और फौरी पूछताछ के दौरान उसके द्वारा अपने सहयोगियों के साथ दिल्ली से जयपुर लाकर महिला की हत्या करना कबूल कर लिया । पुलिस ने बाबूलाल मीणा निवासी गांव नांगल सोहन, थाना राजगढ़ ,जिला अलवर हाल किरायेदार मकान नंबर 146/14 गली नंबर 43, राजनगर ॥ पालम थाना, पालम नई दिल्ली, जगराम मीणा निवासी गांव अलीपुर, जोश वाली ढाणी ,थाना महूवा ,जिला दौसा हाल मालवीय नगर, गट्टा थाना अरावली विहार जिला अलवर, हरिओम मीणा निवासी गांव कोठारी का बास, मालाखेडा ,थाना मालाखेडा ,जिला अलवर, रोहिताश मीणा निवासी गांव रतनगढ, थाना मालाखेडा, जिला अलवर, सुनिल कुमार मीणा निवासी गांव रतनगढ़पाला , थाना मालाखेडा, जिला अलवर व भूपेन्द्र सैन निवासी रतनगढ पाला, थाना मालाखेडा जिला अलवर को गिरफ्तार किया साथ ही वारदात में काम में ली बोलेरो को भी जब्त किया |


पुलिस पूछताछ में मुख्य अभियुक्त बाबूलाल मीणा ने बताया कि वह दिल्ली में रहता था व लेब असिस्टेन्ट का काम करता था । वर्ष 2007 में मृतका से उसकी मुलाकात हुई व दोनो लिव इन रिलेशनशीप में एक साथ रहने लग गये और फिर 2011 में आर्य समाज में शादी कर ली। वर्ष 2011 में बाबूलाल ने मृतका गुलाब देवी के नाम से एक फ्लेट लिया जिसमे से 17 लाख रूपये बाबूलाल ने दिये व 5 लाख रूपये मृतका ने दिये, बाद में नजबगढ़ में एक प्लॉट और ले लिया। अब लगभग डेढ़ दो माह से मृतका किसी और व्यक्ति से शादी करने और अपने चाचा के परिवार से किसी बच्चे को गोद लेने की बाते करने लग गई व बाबूलाल को छोड़ने की बातें करने लग गई।


इसी के चलते लगभग डेड दो माह पहले खुद के फ्लेट में किरायेदार रखकर दूसरी जगह साथ में किराये से रहने लग गये। इन राब चीजो के चलते मुल्जिम बाबूलाल मृतका गुलाब देवी को लेकर अपने परिवार पर भी ध्यान नहीं रख पाया और जब वह इस स्थिति में उसको छोड़कर जाने की बातें करने लगी और प्रोपर्टी के जाने का भी डर भी सताने लग गया कि ये प्रोपर्टी भी इसके नाम है जो इसको बेच देगी। इस बात से आशंकित होकर मुल्जिम बाबूलाल मीणा ने इसको ठिकाने लगाने की योजना लगभग डेढ दो माह पहले बना ली थी। उसने अपने मिलने वाले जगराम मीणा से बातचीत की और लडको की व्यवस्था करने के लिये कहा। जगराम ने गुलाब देवी की हत्या करने के लिये ढाई लाख रूपये मे सौदा तय कर लिया। योजना बनाई की हत्या इस प्रकार से करनी है कि पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके। 

घटना से पहले तीन बार गुलाब देवी की हत्या करने के प्रयास दिल्ली से जयपुर लाकर मुल्जिमान के द्वारा किये गये |  चौथी बार में सभी 6 मुल्जिमानो ने योजनाबद्ध तरीके से गोविन्दगढ के पास गाड़ी में ही गुलाब देवी की हत्या कर दी और उसकी लाश को मोरीजा पुलिया पर लिटाकर व उसके हैण्ड बैग को रेलिगं के पास रखकर फरार हो गये। पुलिस वारदात से संबंधित अन्य सबूतों की बरामदगी के लिये पूछताछ कर रही है साथ ही आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.



Post a Comment

0 Comments