प्रदेशाध्यक्ष झलकन सिंह राठौड़ के नेतृत्त्व में राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संगठन ने अपनी मांगो को लेकर दिया धरना

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संगठन प्रदेशाध्यक्ष झलकन सिंह राठौड़ के नेतृत्त्व में राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संगठन ने होम गार्डों की विभिन्न मांगो को लेकर शहीद स्मारक पर धरना दिया |

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष झलकन सिंह राठौड़ ने बताया कि लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे है , सरकारें आती है चली जाती है , मगर होमगार्ड जस की तस बदहाल स्थिति में रहती है | किसी भी सरकार को होमगार्ड पर दया नही आती | होमगार्ड जवान सरकार के आदेश की पालना में अपनी जान जोखिम में डालकर अच्छी सेवाएं देते है पर उनको मिलता क्या है ? आज दुनियां डिजिटल सिस्टम की ओर बढ़ रही है , वहीं हिमगार्ड को अंग्रेजों के जमाने से बनाये गए नियमो के तहत संचालित किया जा रहा है ,  कोई भी इनकी सुध नही ले रहा | ऐसे में वर्तमान में 2500 युवाओं को और नई भर्ती के जरिये बेरोजगारों की भीड़ में शामिल किया जा रहा है ,जबकि लंबे समय से  संगठन की मांग है कि नई भर्तियों से पूर्व जो जवान पंजीकृत है उनको 365 दिन रोजगार मुहैया कराया जाए | साथ ही जिन जवानों को बिना किसी कारण और नियम विरुद्ध हटाया गया उनकी बहाली की जाए ,तब तक नई भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए | वैसे भी नए युवाओं को इस बेरोजगारी के दलदल से बचाया जाए |


होमगार्ड विभाग मंत्री जी के मौखिक आदेश की पालना में जवानों को डिस्चार्ज कर सकता है परंतु माननीय उच्च न्यायालय व राज्य सरकार द्वारा लिखित में जारी किए गए आदेशों की पालना करने में एक्ट और नियम आड़े आते है | विभाग में नई भर्ती निजी हितों के तहत सरकार को गुमराह कर की जा रही है ,वर्ना इसकी वर्तमान में आवश्यकता भी नही है, क्योंकि लगभग 60 प्रतिशत नफरी वर्तमान में बेरोजगार बैठी है |

संगठन की ओर से सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए स्पष्ट किया कि यदि हमारी जायज मांगो को पूरा नही किया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन कर सड़को पर उतरा जाएगा | इसी के तहत होमगार्ड का धरना निरंतर जारी है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments