सतीश पूनिया की जुबान फिसलने का विडियो हो रहा वायरल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) दो सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनावों की वोटिंग की तारीख नजदीक आने के साथ ही सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। उपचुनावों के बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का जुबान फिसलने का एक वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस को बीजेपी पर कटाक्ष करने का मौका मिल गया है। सोशल मीडिया पर इस वी​डियो को खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में सतीश पूनिया धरियावद से कन्हैयालाल मीणा को बीजेपी उम्मीदवार बताते हुए जीत का दावा कर रहे हैं, जबकि यहां से खेत सिंह मीणा बीजेपी उम्मीदवार हैं।

सतीश पूनिया का कल जन्मदिन था। इस मौके पर पूनिया के समर्थक बड़ी संख्या में जयपुर में जुट थे। इसी शक्ति प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए का यह वीडियो है। वीडियो में पूनिया कह रहे हैं कि धरियावद की जनता कन्हैयालाल मीणा के पूरे समर्थन में खड़ी है और हम लोग पूरी मजबूती से जीतेंगे। इस वीडियो पर कांग्रेस समर्थक सतीश पूनिया को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

कन्हैयालाल मीणा ने बागी नामांकन भरा था, बाद में बीजेपी ने प्रदेश मंत्री बनाकर मनाया
धरियावद में दिवंगत विधायक गौतमलाल मीणा के बेटे कन्हैयालाल मीणा टिकट के दावेदार थे। पार्टी ने विधायक पुत्र की जगह नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के समर्थक खेत सिंह मीणा को उम्मीदवार बनाया। कन्हैयालाल मीणा ने बागी होकर निर्दलीय फार्म भर दिया था। बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए कन्हैयालाल को मनाया, जिसके बाद नामांकन वापस उठा लिया। बीजेपी ने कन्हैयालाल को तत्काल प्रदेश मंत्री का पद दिया था।


कांग्रेस को मिला बीजेपी पर कटाक्ष करने का मौका
सतीश पूनिया का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर कटाक्ष करने का मौका मिल गया है। कांग्रेस समर्थक सोशल मी​डिया पर पूनिया के वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की जुबान फिसलने के वीडियो सामने आए थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments