एनएच 158 में हो रही हेरा फेरी को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

आसींद (संस्कार सृजन) कस्बे वासियों ने गुरुवार दोपहर एन एच 158 में हो रही हेरा फेरी को लेकर अधिशासी अभियंता एवं परियोजना अधिकारी के नाम उपखंड अधिकारी संदीप कुमार काकड़ को ज्ञापन दिया |

ज्ञापन में बताया गया है कि स्वीकृत 30 मीटर को पुन: 30 मीटर की सेंटर लाइन बाई तरफ से दाएं तरफ के टोटल स्टेशन टी एस के आंकड़े स्थापित करवाए गए | प्रस्तावित जीपीएस बिंदु के आधार पर इंफ्रा प्राइवेट को पूर्ण संभावित रिपोर्ट डीपीआर बनाई गई | इन्हीं सर्वे के आंकड़ों को पुणे अक्टूबर 2015  फीडबैक इंफ्रा लिमिटेड को भूमि अधिग्रहण नक्शा एले बनाने के लिए दिया गया | एनएच 158 के कार्य को राधा-कृष्ण इंफ्रा डेवल पर्स प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया | आर आई डी पी एल रिकॉर्डर के साथ डीपीआर सीट में रेखांकित तीनों जीपीएस आंकड़े दिए गए थे जो कि मौके पर उपरोक्त सभी नक्शे सामान नाप से बनाए जाने चाहिए थे किंतु आर आई डी पी एल व डीपीआर का नक्शा सम्मान पाए जाने रिकॉर्ड में एल ए प्लान गलत प्रदर्शित करा कर पास करवा दिया गया ,क्योंकि मौके पर आसींद क्षेत्र का एल ए प्लान डीपीआर की पी आर ओ डब्ल्यू लाइन को छोड़ते हुए 7 मीटर आंकड़ों के आधार पर गलत राइट दिशा में बढ़ाकर दर्शाया गया | उपखंड कार्यालय कॉम्पिटेटिव अथॉरिटी एसडीएम एनएच द्वारा बिना किसी जांच के पहले प्लान का गजट नोटिफिकेशन जारी करवा दिया गया जोकि एनएच अधिकारियों वह कुछ तत्वों के आर्थिक लाभ की मिलीभगत को दर्शाता है | गरीब लोगों की 25 फीट जगह बिना रिकॉर्ड के वक्त की जा रही है | कस्बे वासियों ने प्रातः हरिजन बस्ती, ब्यावर, भीलवाड़ा मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया | मौके पर तहसीलदार, एनएच 158 अधिकारी पहुंचे | वार्ता के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया | उसके बाद कस्बे वासी एकत्रित होकर उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया |

- रिपोर्ट : सांवरमल शर्मा 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments