RPS हीरालाल सैनी व महिला कॉन्स्टेबल फिर 3 दिन के रिमांड पर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) निलंबित RPS हीरालाल व महिला कॉन्स्टेबल को शुक्रवार दोपहर SOG ने पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों की रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ा दी है। दोनों पर स्विमिंग पूल में 6 साल के बच्चे के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है। आरोपियों के वकील फारूख अल्वी ने पॉक्सो एक्ट में मामला नहीं बनने का तर्क दिया था। अश्लील वीडियो प्रकरण में दोनों आरोपियों सहित अब तक 6 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है।

SOG ने कोर्ट में कहा कि अभी दोनों से कई बिन्दुओं पर जांच करनी है। जांच में कई सवालों को लेकर पूछताछ की जाएगी। SOG ने रिमांड बढ़ाने की मांग की। आरोपियों की ओर से एडवोकेट फारूख अल्वी ने कहा कि पूरा मामला पॉक्सो एक्ट में नहीं बनता हैै। अब आरोपियों को रिमांड नहीं दिया जाना चाहिए। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि पूछताछ में कुछ भी बाकी नहीं रहा है। मजिस्ट्रेट रेखा शर्मा ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद रिमांड बढ़ा दी।


10 जुलाई को पुष्कर के रिसॉर्ट में बनाया था वीडियो

निलंबित RPS हीरालाल सैनी व कॉन्स्टेबल ने 10 जुलाई को पुष्कर के रिसॉर्ट में वीडियो बनाया था। महिला कॉन्स्टेबल का 6 साल का बच्चा भी था। दोनों वीडियो में बच्चे के साथ अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे थे। 17 दिनों के बाद दोनों के वीडियो सामने आए। तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। महिला कॉन्स्टेबल वीडियो को अलग फोल्डर में सेव कर रही थी, तभी वीडियो वॉट्सऐप के स्टेटस पर लग गया था। महिला के भाई-भाभी ने ही उसे फोन कर वीडियो के बारे में बताया था। तब तक उसके वीडियो काफी लोगों तक पहुंच चुका था।


ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए मांगे

महिला के पति ने नागौर के चितावा में बच्चे के साथ अश्लील वीडियो की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कार्रवाई नहीं होने पर नागौर एसपी को भी शिकायत दी। वीडियो वायरल करने की बात को लेकर महिला ने भी जयपुर में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। इसमें 10 लाख रुपए मांगने की बात कही थी। महिला कॉन्स्टेबल का पति उससे तलाक की डिमांड करने लगा था। तब दोनों के बीच में सहमति भी हो गई थी। वीडियो सामने आने पर RPS व कॉन्स्टेबल को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद चितावा थानाधिकारी, कुचामन डीएसपी के साथ कालवाड़ एसएचओ व झोटवाड़ा डीएसपी को भी निलंबित कर दिया गया था। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments