सरकार की अस्थिरता और असंतोष का कारण वीर हनुमान जी का रोप वे बन्द होना - रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) विधानसभा सत्र के दौरान सरकार द्वारा पेश किए गए राजस्थान पर्यटन एवं व्यवसाय 2010 संशोधन बिल और राजस्थान विधियाँ विधेयक 2021 बिल पर विधायक शर्मा ने दोनों बिलो को 6 महीने जनमत के विचार जानने का प्रस्ताव रखा है। 

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने का  काम करती है। उन्होंने कहा की राजस्थान पर्यटन एवं व्यवसाय 2010 संशोधन बिल को लेकर सरकार जमानती और अजमानती के फेर में उलझी हुई है। सरकार द्वारा 2019 एवं 2020 के बजट के अंदर पहले कहा गया कि हम 100 करोड़ का पर्यटक कोष बनाने का काम करेंगे फिर कहा कि हम 100 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ करने का काम करेंगे, फिर सरकार ने घोषणा की कि हम जितने भी पर्यटक स्थल है उन स्थलों को सड़कों से जोड़ने का काम करेंगे, लेकिन सरकार ने एक कदम भी चलने काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार कोरोना की वजह से पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वाले लोग जो बेरोजगार हुए है उनको बेरोजगारी भत्ता या रोजगार देने की घोषणा करती, तो स्वागत योग्य होता। 


उन्होंने सरकार का ध्यान वीर हनुमान जी सामोद में बने रोप-वे की ओर दिलवाते हुए कहा कि सरकार की अस्थिरता एवं असंतोष का कारण वीर हनुमान जी का रोप-वे बंद करना है, सरकार इसे जल्द से जल्द शुरू करवाये।  साथ ही उन्होंने राजस्थान विधियां विधेयक 2021 संशोधन बिल पर बोलते हुए कहा कि आज राजस्थान की कई नगरपालिकाओ में ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार की खुली लूट मचा रखी है और सरकार का डायरेक्टर ऑफिस भी उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा अपनी इच्छा से विकास का पैसा लगा दिया जाता है, यदि आज भौतिक सत्यापन करवाया जाता है तो लाखों-करोड़ों रुपयों का दुरुपयोग पाया जाएगा। सरकार द्वारा निशुल्क पट्टे जारी करने के अंदर सरकार द्वारा एक रोडमेप बनाने की आवश्यकता है। आज कई नगर पालिकाओं में अधिशासी अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंताओ के पद रिक्त पड़े हैं, तो इस स्थिति में उन नगर पालिकाओं में पट्टे जारी कौन करेगा। सरकार को इन बिलो को 6 महीने के लिए जनमत जानने के लिए प्रचारित करना चाहिए।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments