गोविन्दगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत ने किया महिला से लूट की वारदात का पर्दाफाश

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) सामोद थाना पुलिस ने महिला के साथ लूट  की वारदात करने वाले अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लूट  में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 2 बालको को निरुद्ध किया है। 

सामोद पुलिस ने आरोपियों से 3500 रूपये नकद, एक मोबाईल फोन व महिला का आधार कार्ड किया बरामद है । पुलिस पूछताछ में गिरोह द्वारा अन्य क्षेत्रो से करीब दर्जन भर वारदात करना कबूल किया है। आरोपियों से 5 मोटर साईकिल, एक चांदी जैसी चैन, एक सोने का जोल्या, एक सोने की नथ, एक चांदी का गुढला की जोड़ी व 8 मोबाईल को बरामद किया है।

गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया कि दिनांक 16 अगस्त को परिवादी प्लाट न. 3 ,श्याम कुंज सरोवर, राघव वर्ल्ड स्कूल के पीछे चौमूँ हाल राज.आयु.औषधालय निन्दौला निवासी विनीता चौधरी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूटी रोककर बैग को छिनकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी।


सामोद थानाधिकारी उमराव सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने साईबर सैल की मदद व आसूचना संकलन कर आरोपियों की तलाश शुरू की। गठित टीम ने आरोपी पांचूराम बावरिया निवासी सुराणा थाना मनोहरपुर जिला जयपुर व पप्पू निवासी जाटावाली थाना सामोद जिला जयपुर हाल खटकड थाना अजीतगढ जिला जयपुर  को गिरफ्तार किया | वही 2 बालको को निरूद्ध किया गया। आरोपियों की तलाश मे कोटपूतली  वृताधिकारी दिनेश यादव का सराहनीय योगदान रहा। 


गिरोह  मे शामिल चकला बावरिया, तुतु बावरिया, गोलु बावरिया व सुरेश बावरिया फरार चल रहे है जिनकी तलाश जारी है। आरोपी पांचू बावरिया, पप्पू बावरिया, चकला बावरिया, तुतु बावरिया, गोलु बावरिया व सुरेश बावरिया ने दो नाबालिक बच्चो को शामिल कर एक गिरोह बना रखा था ये गिरोह नाबालिक बच्चो की आड लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र में जाते और चोरी , लूट , डकैती  की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस मामले की गहन छानबीन में लग गयी है |


आरोपी गिरोह के साथ मिलकर पहले मोटर साईकिल चोरी करते तथा बाद में चोरी की गई मोटर साईकिलो से लूट , चोरी, डकैती की वारदाते तीन ग्रुपों में विभाजित होकर अंजाम देते है जिसमे एक ग्रुप वारदात करने वाले ग्रुप से आगे चलता तथा दूसरा ग्रुप वारदात को अंजाम देता है एवं एक ग्रुप वारदात करने वाले ग्रुप के पीछे पीछे चलकर कवर देता है।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments