बिहार के इस बड़े नेता की दोनों बेटियां बॉलीवुड में मचा रही हैं तहलका

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

मुम्बई (संस्कार सृजन) बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्री हैं जो बिहार की रहने वाली है, जो इस वक्त अच्छा खासा पैसा और नाम कमा रही हैं | इन्हें में से एक नाम है नेहा शर्मा का, जो बिहार के भागलपुर से मायानगरी में अपनी एक अलग पहचान बनाने आई थी | नेता ने बॉलीवुड में तो नाम कमाया ही, लेकिन, वो बिहर की जानी-माने परिवार से भी नाता रखती हैं |

सबसे पहले तो बता दें कि नेहा शर्मा बिहार के कांग्रेस नेता अजीत शर्मा की बेटी है | नेहा के पिता अजीत शर्मा कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे| चुनाव प्रचार और रैलियों के दौरान नेहा भी कई बार अपने पिता के साथ नजर आ चुकी हैं | नेहा ने पिता के साथ कई चुनावी दौरे भी किए हैं | साल 2007 में नेहा ने तेलुगू फिल्म 'चिरूथा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी |

इसके बाद नेहा ने फिल्म 'क्रूक' से बॉलीवुड में एंट्री की थी | इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी अहम भूमिका में नजर आए थे | इस फिल्म के बाद से नेता काफी चर्चा में आ गई थी | तो वहीं, बीते साल नेहा 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी | लोगों ने दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की थी |

बताते चले कि नेहा, अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तान्हा जी: द अनसंग वॉरियर' में भी काम किया था | इस फिल्म में नेहा कमला देवी का किरदार निभाया था | शायद ही बहुत कम लोग जानते हैं कि नेहा एक ट्रेंड कथक डांसर भी हैं |  इतना ही नहीं नेहा ने लंदन के ‘पाइनएप्ल डांस स्टूडियोज’ से कई अलग-अलग तरह के डांस की ट्रेनिंग ली है |


नेहा शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं |  नेहा के अलावा उनकी दो और बहने हैं और एक भाई है | उनकी दोनों बहने बड़ी ग्लैमरस हैं | तो वहीं, उनकी छोटी बहन आएशा शर्मा उनके साथ मुंबई में ही रहती हैं, जिन्हें नेहा के साथ कई बार स्पॉट गया है | जो, नेहा की तरह ही बॉलीवुड में अपना करियर बना चुकी है | उन्हें फिल्म 'सत्यमेव जयते' में जॉन अब्राहम के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments