REET Exam 2021 के परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) करीब तीन सालों से रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है | 31 हजार पदों पर आयोजित होने वाली रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा 26 सितम्बर को आयोजित होने जा रही है | परीक्षा में करीब 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं | इसी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए दिशा निर्देश जारी हुए है |

रीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के आभूषण पहन कर नहीं जा सकते है | इन सभी आभूषणों के पहनने पर रोक रहेगी, इसके आलावा पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक है | अगर परीक्षार्थी अपने साथ इनमें से कुछ भी लाते हैं तो उन्हें इसे परीक्षा केंद्र के बाहर रखना होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी भी परीक्षार्थी की ही होगी | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है |  केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल, ब्लूटूथ, केलकुलेटर आदि लाने पर भी रोक है | इनमें से कोई भी वस्तु अगर परीक्षार्थी के पास मिली तो उन पर अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 1992 (Prevention of Unfair Means Act 1992) के तहत कार्रवाई होगी | परीक्षार्थियों को अपने साथ पानी की पारदर्शी बोतल लेकर आने की अनुमति होगी |


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी हुए निर्देश
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार ऐसे परीक्षा केंद्र जहां पर इंटरनेट की सुविधा है, उन केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचने से कम से कम दो घंटे पहले ही इंटरनेट सुविधा को बंद कर दिया जाएगा | परीक्षा वाले दिन परीक्षा केंद्र पर कक्षाओं, कोचिंग या हॉस्टल का संचालन नहीं होगा |


कंट्रोल रूम किया जाएगा शुरु 
20 सितंबर से बोर्ड कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम शुरु होगा, जो 22 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक और 23 सितंबर से 27 सितंबर तक सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कार्यरत रहेगा | कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0145-263436 और 2630437 है | इसके अलावा जिला कंट्रोल रूम की भी स्थापना होगी | सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में 25 सितंबर सुबह 6 बजे से 26 सितंबर को परीक्षा समाप्ति तक और परीक्षा सामग्री संबंधित जिले से अजमेर कार्यालय के लिए रवाना होने तक कार्यरत रहेंगे | परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 से 12 दिन पूर्व जारी होंगे |


दो पारियों में होगा परीक्षा का आयोजन
दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें तकरीबन 26 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे | कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ होगी परीक्षा | पहली रीट लेवल टू (कक्षा 6 से 8) पहली पारी में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी और लेवल वन यानी (पहली से 5वीं) तक की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक होगी | परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा, अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा |


परीक्षा केंद्रों में होगी वीडियोग्राफी
संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में वीडियोग्राफी की जाएगी | ऐसे जो निजी स्कूलों में बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों में आधे वीक्षक सरकारी होंगे और सुपरवाइजर का काम भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही करेंगे, जिससे परीक्षा में पारदर्शिता रहे और परीक्षा भयमुक्त माहोल में हो सकें | परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन किया जाएगा |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments