हम सभी एक अच्छे मानव होने का परिचय दें : प्रदीप मेघवाल

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) मदर फादर फाउंडेशन राजस्थान उदयपुर जिला अध्यक्ष आकाश सिंह सिसोदिया ने बताया की फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप मेघवाल की अध्यक्षता में  आगामी 30 अगस्त 2021 को होने वाली राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक से पूर्व एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन खारोल कॉलोनी उदयपुर मैं किया गया |

बैठक में पदाधिकारियों के स्वपरिचय के पश्चात समाज से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार रखे गए, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने विचारों को व्यक्त किया |

फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप मेघवाल ने बताया कि सर्वप्रथम हम सभी एक अच्छे मानव होने का परिचय दें, साथ ही संगठन द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि फाउंडेशन के द्वारा ऐसे माता पिता या वृद्ध दंपति आ जो अपनी संतानों से परेशान होकर अपना स्वयं का घर छोड़ के ओल्ड एज होम की तरफ प्रस्थान करते हैं उन परिवारों में समझाइश करना, निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प, नशा मुक्त भारत जागरूक कार्यक्रम, शिक्षा कार्यक्रम, महिलाओं का सम्मान, बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ,  महिला सशक्तिकरण, सर्वप्रथम हम स्वयं इंसान बने एवं हमेशा राष्ट्र के लिए तत्पर रहें आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।


इस अवसर पर मदर फादर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हमें ऐसे बालक-बालिकाओं पर भी नजर रखनी होगी जिन्हें माता-पिता 14 वर्ष पूर्व मजदूरी के लिए शहर भेज देते हैं | फाउंडेशन की महिला जिलाध्यक्ष मीनल भंडारी ने अपने सुझावों में बताया कि हम सभी अपना जन्मदिवस विभिन्न निराश्रित छात्रावासों एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ मनाएं जिससे उनके चेहरों की खिलखिलाहट बरकरार रहे |


बैठक में उदयपुर के अति सूक्ष्म कलाकार संगठन महामंत्री चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा, मदनलाल वर्मा, जितेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे | फाउंडेशन की प्रथम बैठक के अवसर पर जितेंद्र जैन ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुवाणा में फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान शिविर में भाग लिया | उदयपुर जिला अध्यक्ष आकाश सिंह सिसोदिया ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि आगामी होने वाली बैठक में फाउंडेशन के कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया जाएगा |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments