पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती : पालिकाध्यक्ष गुर्जर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

रतननगर (संस्कार न्यूज़) पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कहा कि पढ़ने की कोई भी उम्र नहीं होती, जो जितना ज्यादा पढ़ेगा वो उतना ज्यादा ही आगे बढे़गा। पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर गुरूवार को कस्बे में जयपुर रोड़ पर खुली तपोवन लाईब्रेरी का फीता काटकर उद्धघाटन करने के बाद उपस्थितजनों को सम्बोधित कर रही थी। 

उन्होने कहा कि कोरोना काल के इस दौर में जहां पिछले 18 महीनों से बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है और स्कूलों में बच्चों का आवागमन भी बंद ही पड़ा है ऐसे में तपोवन लाईब्रेरी बच्चों का भविष्य संवारने में मददगार साबित होगी। उन्होनें लाईब्रेरी के संचालक को बधाई देते हुए कहा कि हालांकि अभी कोरोना कम जरूर हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है ऐसे में आपकी यह जिम्मेवारी बन जाती है कि राज्य सरकार की कोरोना को लेकर जारी की गई गाईडलाईन के अनुसार ही छात्र-छात्राओं तथा आमजन को प्रवेश दे ताकि कोरोना से बचाव बना रहें। 

इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष असगर खां, पार्षद ओमप्रकाश जांगिड़, लाईब्रेरी संचालक कपिल कुमार, शंकरलाल नायक, मुकनाराम नायक, सुरेंद्रसिंह राठौड़, पूर्व प्रिंसिपल नाथूराम नायक, सांवरमल खारडिया, मोहनसिंह चौहान, सीताराम नायक, जयकरण,  पूर्णराम खारडिया, महावीरप्रसाद स्वामी, देवेंद्रसिंह राठौड, शिशुपाल सिंह, पंच बेगाराम जाट, शंकर गुर्जर, विक्रम अनिल सिंह आदि मौजूद थे।

- रिपोर्ट : शंकर कटारिया 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments