शुद्ध भाव व मन से सामायिक करे : साध्वी आनन्दप्रभा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

भीलवाड़ा (संस्कार सृजन) जिस घर मे सुबह माता पिता को प्रणाम किया जाता है, घर मे पूजा- पाठ , सामायिक की जाती है, शाम को प्रतिक्रमण किया जाता है वह घर मंदिर बन जाता है। जब समभाव आता है तभी सामायिक होती है। सामायिक ही वह सीढ़ी है जो हमे सम्यक्त्व की और बढ़ाती है, यही वो साधना है जो हमारे सम्यकदर्शन की शुद्धि करती है। उक्त विचार तपाचार्य साध्वी जयमाला की सुशिष्या साध्वी आनन्दप्रभा ने महावीर  भवन में आयोजित धर्म सभा मे व्यक्त किये।

साध्वी ने कहा कि 48 मिनिट की सामायिक करना एक तरह का सन्यास एवं मुनित्व अंगीकार करना है। सामायिक एवं  स्वाध्याय ही जीवन की आध्यात्मिक प्रयोगशाला के दो महत्वपूर्ण सोपान है। बाहर से भीतर की और जाना ही सामायिक है । शुद्ध भाव और मन से अगर कोई एक सामायिक भी कर ले तो उसके जीवन का कल्याण हो जाता है।


साध्वी चंदनबाला ने कहा कि जिनवाणी सुनकर अपने कषायों को समाप्त किया जा सकता है। घर एक उपवन है हमारे पूर्वज , माता पिता एक चंदन के पौधे की तरह है जिनकी महक पूरे परिवार सहित आस पास के लोगो को मिलती है । हमारा जीवन गुलाब के फूलों की तरह होगा तो घर एक प्रेम का मंदिर बन जायेगा। घर-परिवार और समाज मे प्रेम -मिठास रखने के लिए हमे दुराग्रह और पूर्वाग्रह से मुक्त जीवन जीना चाहिए। मेने बोला और सोचा वही सच है इसकी बजाय दूसरों में भी सच्चाई का पक्ष देखना चाहिए। संघ के सहमंत्री सुरेन्द्र संचेती ने बताया कि हर रविवार को  आयोजित होने वाले नवकार महामन्त्र के सामूहिक जाप की 27 वी कड़ी 29 अगस्त को सुबह 8.30 बजे महावीर भवन में साध्वी मंडल के सानिध्य में आयोजित होगी। जाप के पश्चात लक्की ड्रा निकाला जाएगा जिसमे  भाग्यशाली विजेता का संघ द्वारा सम्मान किया जायेगा। संघ के मंत्री देवीलाल पीपाड़ा ने धर्मसभा में कहा कि नवकार महामन्त्र के सामूहिक जाप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य अर्जित करें।

- रिपोर्ट : सांवर मल शर्मा


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments