चौमूं में पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुई ड्राइवर की मौत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) जयपुर जिले के चौमूं तहसील स्थित सामोद थाना इलाके के हाथनौदा गांव में पत्थर की खान में पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। 

मृतक की पहचान किशनाराम गुर्जर (24) निवासी नावां (नागौर) के रूप में हुई है। मृतक हाथनौदा स्थित पत्थर खान में काम करता था। मामले की सूचना पर सामोद थाना पुलिस मौके पहुंची और शव को चौमूं सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

सूत्रों के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे किशनाराम हाथनौदा में पत्थर की खान से ट्रॉली भरकर ले जा रहा था कि ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा ऊपर उठ गया और ट्रैक्टर पलट गया। इस दौरान वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। 


जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाथनौदा की पहाड़ियों में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। अवैध खनन के दौरान कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। अवैध खनन करने वाले खनन माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। जिससे हाथनौदा इलाके में बड़े स्तर पर अवैध खनन का कारोबार हो रहा है। अवैध खनन के चलते हुए हाथनौदा स्थित पहाड़ियों में अवैध खनन का कारोबार जोर शोर से चल रहा है। सूचना होने के बाद भी खनन विभाग माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं करता है। जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले भी सामोद इलाके में पहाड़ी से चट्टान खिसक गई थी। हालांकि इस दौरान पहाड़ी के आसपास कोई मौजूद नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया था। इसके बाद भी अब तक अवैध खनन जोरों से चल रहा है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती होती है। जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments