बनास नदी के किनारे बरसों पुराना काला दाता महादेव मंदिर बन रहा है पर्यटन स्थल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

भीलवाड़ा (संस्कार न्यूज़) पंडेर उप तहसील के जामोली गांव के पास व बनास नदी के किनारे के समीप कम से कम 100 साल पुराना शिव मंदिर आजकल सुर्खियों में बना हुआ, क्योंकि एक तरफ तो सावन का महीना दूसरी तरफ हरियाली अमावस जहां लोग दूर-दूर से पिकनिक मनाते आते हैं | लोगों का ताता सा लगा रहता है ,जहां काला दाता महादेव के दर्शन कर लोग अपनी इच्छाएं पूर्ण करते हैं | वहीं दूसरी और वहां पर आनंदित हो जाते हैं | जहाजपुर ही नहीं काला दाता महादेव के मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं तथा पिकनिक मनाते हैं |

मंदिर के पुजारी नंदलाल वैष्णव का कहना है कि सावन के महीने में मंदिर को रोज फूल मालाओं से सजाया जाता है | विशेषकर हर सोमवार को मंदिर में गुब्बारे, फूल माला, रंग बिरंगे फूल आदि से  मंदिर को सजाया जाता है तथा मात्र 250 रुपए में विधि विधान से महा अभिषेक पंडित के द्वारा करवाया जाता है |

पुजारी का कहना है कि हर सोमवार को यहां पर भक्तों की भीड़ लगी रहती है | शंकर भगवान के दर्शन करके अपनी इच्छाएं पूरी करते हैं | पास में ही गणेश मंदिर का निर्माण चल रहा है | कम से कम 5 फीट की गणेश मूर्ति का काम शुरू हो चुका है | बहुत ही जल्दी गणेश मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा | 


इस मौके पर प्रभु लाल धाकड़ रघुनाथपुरा,निर्मल जैन, देवी लाल कीर,राजकुमार धाकड़, जितेंद्र सिंह राणावत,सोहन लाल धाकड़, सोजी राम मीणा आदि ने मंदिर विकास की सराहना की |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments