70 साल के बुजुर्ग के साथ 1.10 लाख रुपए की ठगी

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर  (संस्कार न्यूज़) 70 साल के बुजुर्ग को मोबाइल नंबर बंद कर  के वाई सी  रिन्यू करवाने का झांसा देकर खाते से रुपए निकाल लिए। बुजुर्ग से मोबाइल में BSNL का ऐप डाउनलोड करवाया। डिटेल लेकर तुरंत रुपए ट्रांसफर कर लिए। बुजुर्ग की ओर से शिप्रापथ थाने में ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।



दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले बलबीर माथुर (70) पुत्र किशन ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पास 5 अगस्त की शाम को 6 बजे एक फोन आया। उसने कहा कि वह BSNL से बोल रहा है। इसके बाद वह बोला कि आपका नंबर बंद कर दिया जाएगा। क्योंकि आपने अभी KYC रिन्यू नहीं करवाया है। नंबर बंद होने की बात सुनकर वह घबरा गए। उसने पूछा कि क्या करना होगा। तब फोन पर उसने कहा कि आपकों BSNL कंपनी की मोबाइल एप्प डाउनलोड करनी होगी।

यह भी पढ़ें-कालाडेरा पुलिस ने आत्महत्या के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

उन्होंने मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर लिया। उनसे ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड नंबर की डिटेल मांगी। उन्होंने ऐप में क्रेडिट कार्ड के 16 डिजिट के नंबर डाले। फिर फोन हैंग हो गया। उन्होंने कॉल कट कर दी थी। तभी उनके मोबाइल पर बैंक से रुपए निकाले जाने का मैसेज मिला। उनके खाते से तीन ट्रांजेक्शन किए गए। पहली बार 50027, दूसरी बार 9998 व तीसरी बार 50027 रुपए निकाल लिए। उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल कर क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाया। फिर शिप्रा पथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments