लोन के नाम पर झांसा देकर ट्रैक्टर निकलवाने वाला गिरफ्तार

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) लोन दिलाने का झांसा देकर दस्तावेजों पर बैंकों से ट्रैक्टर लेने वाले एक शातिर ठग को अजमेर से गिरफ्तार किया है। युवक बैंक अधिकारी बनकर लोन दिलाने का झांसा दिलाता था | उनके दस्तावेजों पर साइन करवा कर अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर ट्रैक्टर निकलवाता है। ट्रैक्टर लोन पर लेकर उन्हें कहीं दूर गांवों में बेच देता था।



गोविन्दगढ़  डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया कि हेमराज वैष्णव(38) पुत्र भंवरलाल निवासी कसाणा सरवाड़ अजमेर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2021 को नानूराम कुमावत (50) निवासी जालसू आमेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि वह अनपढ़ है। केवल हस्ताक्षर करना ही जानता है। वह ढाबा चलाता है। उस पर काफी कर्जा हो गया था। कर्जा उतारने के लिए उसे 15 लाख रुपए के लोन की जरूरत थी। उसने पड़ोसी महेंद्र शर्मा को लोन के बारे में बताया। तब उसने बैंक में जान पहचान होने की बात कहीं। इसके बाद उसने लोन जल्दी दिलाने का आश्वासन दिया। उसने हेमराज शर्मा से मिलवाया और कहा कि ये बैंक मैनेजर है। ये तुम्हें लोन दिला देंगे। जैसा ये कहेंगे, वैसा ही करना होगा। वह उनकी बातों में आ गया।

तीन दिन बाद घर से चैक लिए

महेंद्र और हेमराज शर्मा दोनों तीन दिन के बाद उसके घर पर आए। उसे कहा कि तुम्हे एक बैंक से लोन नहीं मिलेगा। इसके लिए तुम्हारी फाइल तीन बैंकों में लगानी होगी। तुम्हें तीन बैंकों से 5-5 लाख रुपए दिला देंगे। उसने फाइलों पर हस्ताक्षर करवा लिए। उसने तीन बैंकों से लोन के लिए गारंटी के तौर पर खाली चैक पर साइन करने को कहा। उसके पास दो ही बैंक के चेक थे। तब उन दोनों ने अलग से बैंक में खाता खुलवाने के लिए कागज ले लिए। गवाह के तौर पर उसकी पत्नी व बेटे के भी साइन करवा लिए।

लोन पर तीन ट्रैक्टर निकलवाए

दोनों ने उससे तीन चैक पर साइन करवा लिए थे। उसे कहीं से भी लोन नहीं दिलाया था। बाद में उसे पता लगा कि उसके नाम से तीन ट्रैक्टर निकलवाए गए है। उनकी किश्तें बाउंस होने पर बैंक के कर्मचारी घर पर आने लगे। उसे ट्रैक्टर के लोन के बारे में कुछ भी पता नहीं था। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन व जांच के आधार पर अजमेर से आरोपी को पकड़ लिया।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments