एसएफआई कोटा के जिला सम्मेलन में मुख्तार खान अध्यक्ष और दिलखुश मीणा सचिव चुने गए

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

कोटा (संस्कार न्यूज़) एसएफआई जिला कमेटी कोटा का जिला सम्मेलन राजस्थान मेडिकल सेल्स एंड रिप्रेजेंटेटिव यूनियन सभागार नयापुरा कोटा में जितेंद्र मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। एसएफआई निवर्तमान जिलाध्यक्ष कॉमरेड जितेंद्र मीणा ने झंडारोहण किया। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुलीचंद बोरदा ने उद्धघाटन किया। 

दुलीचंद बोरदा ने बताया की वर्तमान की शिक्षा नीति बहुत खराब हो चुकी है । केंद्र सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है और छात्रों को नौकरियां खत्म करने का काम कर रही है। आज हालात ऐसे हो गए हैं की पूंजीवादी लोगो को ही बढ़ावा मिल रहा है और गरीब तबका वहीं अटका हुआ है जहां आजादी के समय था । सम्मेलन को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष पुष्पा खींची, किसान सभा के हंसराज चौधरी, जनवादी लेखक के नागेन्द्र कुमावत, संयुक्त किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष फतेह चंद बागला, एसएफआई पूर्व जिलाध्यक्ष विजय राघव, छात्र नेता शिवप्रकाश नागर ने संबोधित किया। 

जिसके बाद जिला सम्मेलन प्रभारी, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया राजस्थान  के प्रदेश अध्यक्ष  कॉमरेड सुभाष जाखड़ ने एसएफआई जिला कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया। कमेटी में 15 सदस्यीय नई कार्यकारणी का गठन किया गया। 

जिला संरक्षक  प्रेमशंकर मीणा, जिलाध्यक्ष मुख्तार खान, जिला सचिव दिलखुश मीणा, उपाध्यक्ष हेमलता दलावत और सूरज मेघवाल जिला संयुक्त सचिव रोहित मीणा,शोर्य यदुवंशी को सदस्य चुना गया। 


सम्मेलन में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुलीचंद बोरदा उपस्थित रहे। शिक्षा ओर रोजगार के मुद्दे पर चर्चा की सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी सुभाष जाखड़  मौजूद रहे जिन्होंने संगठन का विस्तार करने सदस्यता करने ओर कोटा में छात्रों की स्थानीय समस्याओं पर आगे आकर उनकी समस्याओं का निपटारा करने तथा सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के प्रति आंदोलन करने का सुझाव दिया | संगठन का विस्तार करने ओर कोटा जिले में  छात्र आंदोलन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया । 


जिला सचिव ने एसएफआई कोटा कमेटी के कार्यों की जिला रिपोर्ट रखी जिसमें एसएफआई के दो साल के क्या कार्य रहे और कमेटी सदस्यों की क्या कमिया रही उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुख्तार खान ने बताया कि वर्तमान में कोटा के महाविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों की मौजूदा स्थिति खराब है उसके सुधार करेंगे और छात्रों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा । 

मुख्तार खान ने कहा कि जो विश्वास राज्य और जिला कमेटी ने मेरे ऊपर किया उसपर खरा उतरूंगा और एसएफआई  का ज्यादा से ज्यादा विस्तार करूंगा। 


नवनियुक्त जिला सचिव दिलखुश मीणा ने कहा कि कोटा जिले की प्रत्येक तहसील और महाविद्यालयों में इकाइयों का गठन करेंगे और एसएफआई को मजबूत स्तर पर ले जाएंगे। निवर्तमान जिला अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने जिला सम्मेलन का समापन किया और साथ ही निवर्तमान जिलाध्यक्ष जितेंद्र मीणा को एसएफआई कोटा कमेटी ने प्रतीक चिन्ह देकर  विदाई दी। 


जिला सम्मेलन के दौरान एसएफआई प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़, अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुलीचंद बोरदा, जनवादी महिला समिति के पुष्पा खींची , सीमा तबस्सुम, किसान सभा के हंसराज चौधरी, जनवादी लेखक संघ के नागेन्द्र कुमावत, संयुक्त किसान मोर्चा के फतेह चंद बाघला, एसएफआई पूर्व जिलाध्यक्ष विजय राघव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष जितेंद्र मीणा, निवर्तमान सचिव प्रेमशंकर मीणा ओर कमेटी सदस्य गुलशन,फोजी सिंह, हनुमान सुमन, हनुमान मेहरा, पायल जैन ओर कुलदीप कोलाना, विजय मीणा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

- रिपोर्ट : विजेंद्र सिंह दायमा 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments