ये खिलाडी बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

दुबई (संस्कार न्यूज़) ICC WTC 2021 के फाइनल में भारत के खिलाफ उतरने से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इसी टेस्ट सीरीज के साथ कीवी टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक जड़ा था। इसी वजह से उनको आइसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है।


महिला वर्ग में इंग्लैंड टीम की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को जून महीने के लिए आइसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने बयान जारी कर कहा कि कॉनवे ने हमवतन काइल जैमिसन, जिन्हें भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्लेयर ऑफ मैच चुना गया था और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को पीछे छोड़ प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है।

डेवोन कॉनवे ने टेस्ट क्रिकेट के अपने पहले ही महीने में शानदार प्रदर्शन किया था और लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी अर्धशतक लगाया था। इस पुरस्कार को मिलने पर कॉनवे ने कहा - इस अवॉर्ड को पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 

यह भी पढें - 450 से ज्यादा विकेट लेने वाले राजस्थान के इस तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास

महिला खिलाड़ियों में सोफी एक्लेस्टोन ने भारत की शेफाली वर्मा और स्नेह राणा को पीछे छोड़ यह अवॉर्ड जीता है।  2018 में आइसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाली सोफी एक्लेस्टोन भारत के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए एकमात्र टेस्ट में आठ विकेट लिए थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments