450 से ज्यादा विकेट लेने वाले राजस्थान के इस तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) टीम इंडिया और राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है। भारत के लिए दो टेस्ट और एक वन-डे खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने यह जानकारी एक पत्र के माध्यम से राजस्थान क्रिकेट संघ को दी।पंकज ने लिखा, 'आज मेरे लिए सबसे कठिन दिन है लेकिन यह आभार जताने का भी दिन है। आरसीए, बीसीसीआई, आईपीएल और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पांडिचेरी के लिए खेलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मैं लगभग 15 वर्षों से आरसीए का हिस्सा रहा हूं और इस दौरान कई मुकाम हासिल किए। आरसीए के तहत अविश्वसनीय अनुभव प्राप्त किया। आरसीए के साथ मेरी यात्रा हमेशा यादगार रही है और हमेशा मेरे लिए पहली प्राथमिकता रहेगी।'



पंकज सिंह ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में साल 2004 में राजस्थान की तरफ से डेब्यू किया । उन्होंने 2014 के इंग्लैंड दौरे पर दो टेस्ट और 2010 में जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ एक वन-डे मैच खेला । उन्होंने राजस्थान को 2010-11 और 2011-12 सीजन में रणजी ट्रॉफी खिताब जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । रणजी में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें 2014 में इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया। लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल इशांत की जगह पर पंकज सिंह को टीम में शामिल किया गया। उन्होंने अपना डेब्यू साउथम्पटन के मैदान पर किया। इस मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने अगला टेस्ट मैनचेस्टर में खेला, जहां उन्हें 2 सफलताएं मिलीं।

यह भी पढें - ये महिला पहलवान भारत को दिला सकती है ओलंपिक गोल्ड

2008 में आईपीएल के पहले सीजन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने का मौका मिला। बाद में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से भी खेले। पंकज सिंह ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 117 प्रथम श्रेणी मैचों में कुल 472 विकेट लिए है, जिसमें 28 बार पांच विकेट और पांच बार 10 विकेट हॉल शामिल हैं।  उन्होंने 79 लिस्ट ए मैचों में 118 विकेट चटकाए हैं और 57 टी20 मैचों में 43 विकेट लिए हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



Post a Comment

0 Comments