ओबीसी महासभा ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) आज ओबीसी महासभा द्वारा चौमूं उपखंड अधिकारी राहुल जैन को ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आर के यादव के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया|

ज्ञापन में ओबीसी महासभा द्वारा मांग उठाई गई की राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक: सं. वि. सं.03/परीक्षा/RAS,& RTS/EP-1/2021-22, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती विज्ञापन 2021 में ओबीसी का आरक्षण,राजस्थान सरकार पूर्ण करे |

 कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष यादव ने बताया कि राजस्व सेवा के कुल 363 पदों में से ओबीसी जातियों को केवल 55 पद  ही मिले हैं जबकि ओबीसी जातियों के 76पद होने चाहिए और इसी प्रकार अधिनस्थ सेवा के कुल 625 पदों में से ओबीसी जातियों को केवल 100 पद ही मिले हैं जबकि अधिनस्थ सेवा में ओबीसी जातियों के कुल पद 132 होने चाहिए। इस प्रकार ओबीसी जातियों को कुल 53 पदों का नुक़सान हो रहा है लेकिन हैरान  करने वाली बात है यह कि RPS पदों में ओबीसी जातियों का ही कोटा ही शून्य कर दिया । इसलिए ओबीसी जातियों में भारी आक्रोश है। इस  दौरान ओबीसी महासभा विधानसभा क्षेत्र चोमू मीडिया प्रभारी विकास सैनी चौमूं, राहुल कुमार सैनी, महेंद्र चौधरी, राजेंद्र यादव , महेश कुमावतव अन्य सदस्य मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments