हवलदार बुडानिया ने अश्वत्थ रोपण प्रकल्प से प्रेरणा लेकर लगाए सैंकड़ों पौधे

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

फतेहपुर शेखावाटी (संस्कार न्यूज़) अश्वत्थ रोपण प्रकल्प कार्यक्रम से प्रेरित होकर तहसील के गाँव मांडेला छोटा में आरएसी के हवलदार हनुमान सिंह बुडानिया ने पीपल सहित सैकड़ों छाया दार पौधे लगाए। 

शिक्षक विकास जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हवलदार हनुमान सिंह बुडानिया पर्यावरण संरक्षण में हमेशा से रुचि रखते है। इन्होंने गत एक पखवाड़े तक सद्गुरु देव श्रीजी बाबा, मथुरा की स्मृति में चले अश्वत्थ रोपण प्रकल्प से प्रेरणा लेकर सावन के पहले सोमवार को पीपल सहित सैकड़ों छाया दार पौधे लगाए। 

इस दौरान हनुमान सिंह बुडानिया ने कहा कि आजनजो कुछ हमारे पास है, वो सब प्रकृति ही प्रदान करती है। अन्न, वस्त्र, धातु, खनिज सब कुछ प्रकति की देन है। इसलिए हम सबको मिलकर इसको हराभरा रखना होगा जिससे धरती का तापमान सन्तुलित रह सके। 

इनकी भाभी सरोज देवी  वर्तमान में सरपंच हैं जो कि विकास के साथ साथ गाँव को हराभरा रखने के लिये सदैव लोगों को पौधरोपण करने के लिये प्रेरणा देती है। हवलदार हनुमान सिंह व इनकी पत्नी जो कि अध्यापिका सरोज देवी ने विद्यालय में पौधरोपण बच्चो से करवाया। 

विकास जांगिड़ रोसावा ने बताया कि ये पुलिस सेवा में रहते हुए हमेशा पर्यावरण संरक्षण में आगे रहते है। इस मौके पर भावना जांगिड़, गुडडू, नमिता आदि मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments