विराज फाउंडेशन ने कोरोना यौद्वाओ का किया सम्मान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

गुढा सुर्जन (संस्कार न्यूज़)  विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में गुढा सुर्जन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी सुकृति भारद्वाज व कर्मचारियों का प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी व पदाधिकारियों ने कोरोना काल में किए गए सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य हेतु माला, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व पौधे भेट कर सम्मानित किया। 

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष (चिकित्सा प्रकोष्ठ) सी एम सैनी ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में व वैक्सीनेशन जैसे अभियान में गुढा सुर्जन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों व कर्मचारियों का कार्य सराहनीय व उत्कृष्ट रहा इन्हीं सभी कार्यों को देखते हुए विराज फाउंडेशन ने इन्हें सम्मानित किया गया । इसी के साथ  11 पेड़ भी लगाया गए । 

इस दौरान जिला संगठन मंत्री पं रामस्वरूप शर्मा, पं राधेश्याम शर्मा, संदीप शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, सोहन लाल मीणा, सीता देवी, लता देवी, शोभना, सरिता, रमेश यादव, अनिल कुमार, विकास व्यास, संजय जांगिड़ आदि लोग उपस्थित थे।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments