5 लीटर की केन ने जलदाय विभाग की करवाई एक्सरसाइज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चूरू (संस्कार न्यूज़) जिला मुख्यालय की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गत दस बारह दिन से पेयजल समस्या का समाधान गत शाम को पांच बजे जाकर हुआ। इसके बाद कॉलोनी वासियो व जलदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। 

घटनाक्रम के अनुसार यहाँ के 3 व 5 सेक्टर के घरों में कम आने की समस्या करीब एक पखवाड़े से चल रही थी। जिसकी शिकायर जलदाय  विभाग में किये जाने पर  कनिष्ठ अभियंता मीनाक्षी चौधरी ने अपनी टीम के साथ चार दिन तक एक तरह से यहाँ पड़ाव डाल दिया। पाईप लाइन में अनेक जगह गड्ढे खोदकर समस्या को खोजा गया। विभाग के कर्मचारियों के साथ हर कोई पाइप में पेड़ की जड़ आकर पानी रुकने का अंदाजा लगा रहा था लेकिन जब पाइप लाइन में जड़ की बजाय एक पांच लीटर की प्लास्टिक की केन बुरी तरह से फसी हुई थी। जिसे ठेकेदार के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर निकाला। इसके बाद कही जाकर सेक्टर 3 व 5 के घरों में पानी की सप्लाई सुचारू हो सकी। नब्बे इंच मोती पानी की पाइप लाइन में करीब 5 फुट गहरी ये प्लास्टिक की केन कैसे अंदर गयी। 

प्रत्यक्षदर्शियों की यदि माने तो किसी असमाजिक तत्व ने जानबूझकर इसको अंदर फिट किया ताकि आगे पानी का प्रेशर नही जाए। लोगो ने इसकी जांच करवाने की बात भी उठाई। चार दिन तक जलदाय विभाग ने कवायद की। विभाग को इसकी जांच करवानी चाहिए जिससे सच्चाई सामने आ सके।इस दौरान  सहायक अभियंता मेजर खान ने भी मौका मुआयना किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments