मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को पौधे भेंट कर दी बधाई

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

देहरादून (संस्कार न्यूज़) पेड़ पौधों को भावनाओं से जोड़कर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उन्नीस सौ अठानब्बे से लगातार कार्य कर रहे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने पर औषधीय तेजपत्ता का पौधा उपहार में भेंट कर बधाई दी। 

वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा पेड़ पौधों की एहमियत हमारे जीवन के लिए कितनी है वो कोरोना महामारी ने बता दिया हैं इसलिए हमें अपने जीवन के हर अवसर पर एक एक पौधा लगाना चाहिए तथा अपने अतिथियों को स्वागत व अभिनंदन में फूलों के बूके के बजाय पौधा उपहार में भेंट करना चाहिए। फूलों का बुके जो घर के टेबल का सोभा बड़ा रहा था | कुछ समय के बात कूड़ेदान की सोभा बढ़ाता हैं जबकि पौधा घर आंगन की सुंदरता के साथ प्रकृति का सृगार को बनाती हैं जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्राणी जीवन के लिए लाभकारी है। आओ आज ये संकल्प लें जीवन के हर अवसर पर मेरा पेड़-मेरा दोस्त(मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत एक पौधा अवश्य लगाए।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments