रतलाम वायर्स ने दिया श्रमिकों को 2 दिन में जाति प्रमाण पत्र जमा कराने का तुगलकी आदेश

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

रतलाम (संस्कार न्यूज़) रतलाम वायर्स प्राइवेट लिमिटेड रतलाम के प्रबंधक द्वारा श्रमिकों को 9 जुलाई 2021  को  सादी पर्ची पर एक आदेश दिया गया कि  वह सभी अपना जाति प्रमाण पत्र  कार्यालय में दिनांक 12  जुलाई 2021 तक जमा कराएं नहीं तो  कंपनी  से मिलने वाले लाभ के लिए श्रमिक स्वयं जिम्मेदार होगें। कंपनी द्वारा जाति प्रमाण पत्र लिए जाने का  क्या उद्देश्य है  स्पष्ट नहीं  किया है।

रतलाम वायर्स द्वारा 9 जुलाई शुक्रवार को सांयकाल  3:00 बजे पश्चात श्रमिकों को यह आदेश दिया गया  10 जुलाई को द्वितीय शनिवार होने से तथा 11 जुलाई  रविवार  को अवकाश  होने से  मध्य प्रदेश शासन के समस्त कार्यालयबंद थे | अब जिनके पास पूर्व से जाति प्रमाण पत्र नहीं है वह अवकाश के 2 दिनों  में प्रमाण पत्र कैसे बनवा पाते तथा जाति प्रमाण पत्र बनवाने की क्या प्रक्रिया है यह प्रशासन को विदित है। 

उक्त जानकारी देते हुए जिला इंटक काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष के मनोज पांडेय रतलाम इंजीनियरिंग कामगार संघ के संतोष तिवारी व नंदकिशोर मीणा ने बताया कि तुगलकी आदेश के  विरुद्ध शिकायत करते हुए निराकरण के लिए  श्रमिक जनों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, श्रम मंत्री मध्य प्रदेश शासन तथा जिलाधीश रतलाम के नाम  शहर अनुविभागीय अधिकारी गहलोत को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि श्रमिक जन एक तो पूर्व से ही परेशान हैं क्योंकि कटारिया वायर्स प्राइवेट लिमिटेड, रतलाम वायर्स प्राइवेट लिमिटेड तथा डी पी इंडस्ट्रीज के प्रबंधन एवं रतलाम ईयररिंग कामगार संघ के  मध्यवर्ष 2016 में हुए पंचवर्षीय समझौते  के अनुसार अप्रैल 2020 में मिलने वाली  वेतन वृद्धि हिंदी जूते ड्रेस आदि सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन तथा 2019-20  के बकाया बोनस की  11.67% राशि भी  नहीं दी जा रही है।  जबकि तत्कालीन वर्ष में  कारखाने में मात्र आठ दिवस  कार्य प्रभावित रहा है। भुगतान आदि  बिंदुओं तथा श्रम कानूनों  का पालन नहीं किया जा रहा है ।ओवरटाइम का भुगतान भी नियमानुसार नहीं किया जा रहा है और न ही प्रबंधन द्वारा 2021 की मांग पत्र पर चर्चा की जा रही है। जिसका कि श्रमिकों द्वारा कारखाने में पूर्ण कार्य उत्पादन कर शांतिपूर्ण ढंग से काली पट्टी बांधकर विरोध किया जा रहा है जाति प्रमाण पत्र का आदेश प्रबंधक द्वारा देना इसी विरोध को दबाने के लिए दिया गया है  इस तुगलकी आदेश का समस्त श्रमिकों ने विरोध किया है।

 श्रमिकों पूर्व से ही परेशान है और जाति प्रमाण पत्र के आदेश मिलने के बाद तो और  अधिक मानसिक तनाव में है। ज्ञापन में शीघ्र निराकरण के लिए अनुरोध किया गया है।

रतलाम इंजीनियरिंग कामगार संघ के द्वारा ज्ञापन देने के दौरान संघ के सदस्य दिनेश सिंह, प्रदीप  यादव, वीरेंद्र सिंह झाला, दूधनाथ पाल, नरसिंह, कपिल यादव , पप्पू हेम सिंह, दिनेश सारस्वत ,अमर सिंह, लल्लू पंडित  ,  रामचंद्र , विजय प्रसाद ,नाथूलाल, रमेश , मदन सिंह, लाखन सिंह, अनिल, नाथूराम ,हिम्मत सिंह , दिलीप सिंह, शेखर, लक्ष्मी नारायण, अमर सिंह, कपिल यादव ,शंभू सिंह ,जितेंद्र सिंह, दूधनाथ पाल, प्रभु लाल, वीरेंद्र सिंह , राजेश पांडे ,राय सिंह , रमेश भाई ,शिवनारायण, नंदकिशोर भाई ,मीणाज्वार राय, लल्लन राय ,यक्ष पंडित, दीपक, उमेश, प्रदीप, रामाशंकर सिंह, राय सिंह , सुधीर भाई ,देवेंद्र रायसिंह, दिनेश सालासर, वीरेंद्र सिंह झाला, विक्रमाजीत, चंद्रमा प्रसाद ,नाथू भाई, अजय पाल,नंदकिशोर, विजय सिंह नेगी ,रामलाल चौधरी, मिथिलेश, मनोज , गुलाम मोहम्मद भाई आदि सम्मानीय श्रमिक जन उपस्थित रहे ।

- रिपोर्ट :ओ पी त्रिपाठी 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments