दौलतपुरा थाना खुलने से पहले ही ग्रामवासियों ने विधायक रामलाल शर्मा को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) ग्राम पंचायत चीथवाड़ी, जाटावाली एवं ग्राम समरपुरा को नवसृजित दौलतपुरा पुलिस थाने से जोड़ने के प्रस्ताव पर ग्रामवासियों ने वर्तमान यथास्थिति सामोद थाने से ही जोड़ने के लिए सुभाष सर्किल स्थित भाजपा कार्यालय पर विधायक रामलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा।


इस मौके पर विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि चिथवाड़ी और जाटावाली दो ग्राम पंचायत और एक राजस्व ग्राम समरपूरा इनको दौलतपुरा के अंदर नवसृजित थाने में जोड़ने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है, लेकिन इन दोनों ही ग्राम पंचायतों और समरपुरा ग्राम का जो भौगोलिक क्षेत्रफल है वह वर्तमान में सामोद थाने के अधीन है और ग्रामवासियों की मांग है कि वर्तमान स्थिति अनुसार ही इनको सामोद थाने के अधीन रखा जाए। 

जयपुर पुलिस एवं ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस की कार्यप्रणाली में अंतर है और दूसरा उक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम वासियों को दौलतपुरा जाने के लिए तीन साधन बदलने पड़ेंगे और चौमू एवं सामोद के ग्रामवासियों से सीधा साधन उपलब्ध है। इसलिए गरीब आदमी न्याय प्राप्त करने के लिए इतनी लंबी दूरी तय करें और फिर उनको न्याय मिले, यह उचित नहीं है। 

ये भी पढ़ें - कोरोना के कारण विधवा हुई महिलाओं तथा निराश्रित असहाय बालक बालिकाओं को मिलेगी सहायता

विधायक शर्मा ने मौके पर ही डीएसपी पश्चिम प्रदीप मोहन और जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त दोनों से इस विषय को लेकर दूरभाष पर वार्ता कर आपत्ति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र सामोद थाने का क्षेत्राधिकार है उसे यथावत रखा जावे और दौलतपुरा के अंदर यदि अन्य ग्राम पंचायते आपको शामिल करनी है तो आमेर विधानसभा की शामिल करें ताकि वह उनके लिए हितकारी रहेगा और हमारे लिए भी हितकारी रहेगा।

इस मौके पर चीथवाड़ी पूर्व सरपंच महेश शर्मा, चौथमल डागर, किसान मोर्चा अध्यक्ष सरदार मल जाट, भाजपा देहात मंडल महामंत्री प्रकाश हाटवाल, जाटावाली पूर्व सरपंच रामकिशोर शर्मा, रामकिशोर मीणा, कालूराम बड़बड़वाल, राजेंद्र जाट, नानूराम पिपलोदा, महावीर मीणा, रामकरण कुमावत, मुकेश शर्मा, विनोद शर्मा, महेश कुमार, तेजपाल देवंदा, रतनलाल जाट, सुवालाल पिपलोदा, मुकेश डागर, सुरेंद्र कुमावत, लोकेश, बनवारी शर्मा, विक्की मीणा, वासु शर्मा, राकेश शर्मा, अनिल मीणा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments