कब तक होंगे जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव

   जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) करीब डेढ़ साल से बिना जिला प्रमुख और प्रधानों के चल रही 12 जिलों में ‘पंचायती’ राज व्यवस्था में अब जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। 



प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब कम होने और कानूनी अड़चनें दूर होने के बाद पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषदों के चुनाव कराने की तैयारी में है। 

जयपुर जिला परिषद के 51 वार्डों और पंचायत समिति पावटा और बस्सी के 50 वार्डों की फिर से आरक्षण की लॉटरी निकलेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि 24 जून को शाम 4 बजे जयपुर कलेक्ट्रेट सभागार में विधायकों की मौजूदगी में लॉटरी के जरिए वार्डों का आरक्षण तय होगा। इधर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले लम्बे समय से शांत बैठे ‘नेताजी’ भी सक्रिय होने लगे हैं। 

यह भी पढें - नहीं होगा रोडवेज का निजीकरण : परिवहन मंत्री

जयपुर जिले की सभी पंचायत समितियों और जिला परिषद में बोर्ड का 7 फरवरी 2020 को कार्यकाल खत्म होने के साथ ही 25 साल बाद यहां की कमान प्रशासकों के हाथों में आ गई थी।  21 दिसंबर 2019 को निकली लॉटरी में जिला प्रमुख के पदों का आरक्षण तय हो चुका है।




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments