भामाशाह के सहयोग से विधायक शर्मा ने गौशाला के लिए भेजी चारे की पिकअप

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) कोरोना संकटकाल में जहांँ आमजन को दो वक्त के खाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उनकी दैनिक जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में कई भामाशाह आगे आए और लोगों की मदद की। जिससे यह संकट काल आसानी से गुजर गया। भामाशाहों के इस सहयोग को यहां के लोग सदैव याद रखेंगे। ऐसे ही एक भामाशाह हरिहर पारीक ने आज एक चारे की गाड़ी गौशाला कानरपुरा में दान की। विधायक रामलाल शर्मा ने चारे की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

विधायक ने कहा की ऐसे भामाशाहों के कारण क्षेत्र में काफी सहयोग मिला है, जिससे इस संकट काल में कई परिवारों की मदद हो सकी। ऐसे भामाशाहों  का समाज सदैव ऋणी रहेगा। गौशाला में चारे की गाड़ी भिजवाने के लिए मैं हरिहर जी का ह्रदय से धन्यवाद करता हूं। साथ ही क्षेत्र में संचालित गौशालाओं में चारे की पूर्ति करने के लिए विधायक शर्मा ने भामाशाहों से आगे आने की अपील की।

इस अवसर पर सरपंच सुल्तान राम बुनकर, मोहन लाल यादव बूथ अध्यक्ष, गजानंद यादव, मोहन लाल पारीक, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।


हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments