मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से 33 हजार से अधिक मरीज लाभान्वित जयपुर के 128 निजी अस्पताल योजना से जुड़े

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

 जयपुर (संस्कार न्यूज़) मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत से अब तक 33 हजार से अधिक मरीजों को योजना में निशुल्क इलाज से लाभान्वित किया जा चुका है। कोरोना महामारी के उच्च प्रसार में भी योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है। अब तक 9 हजार से अधिक कोरोना उपचार के क्लेम सबमिट किए जा चुके हैं। 

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी अरुणा राजोरिया ने बताया कि योजना से अब तक राजस्थान के 749 सरकारी और 357 निजी अस्पताल जुड़ चुके है वही जयपुर जिले में योजना से 128 निजी और 51 सरकारी अस्पताल को सम्बद्ध किया जा चुका है और बहुत से अस्पताल जुड़ने की प्रक्रिया में है। 

संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री काना राम ने बताया कि जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल, संतोकबा दुर्लभ जी अस्पताल, भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल, ग्लोबल हार्ट अस्पताल, अपेक्स अस्पताल, जेएनयू अस्पताल, शेखावटी अस्पताल, मैक्सवेल अस्पताल, मेट्रो मास अस्पताल, धन्वंतरि लाइफ केयर जैसे अस्पताल योजना में सम्बद्ध है और लाभर्थियों को निःशुल्क इलाज से लाभान्वित कर रहे है। योजना से जुड़ने के लिए विभाग के पास लगातार अस्पतालो के आवेदन प्राप्त हो रहे है और जिन्हें नियमानुसार निर्धारित प्रक्रिया से सम्बद्ध किया जा रहा है।


हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157


Post a Comment

0 Comments