गुवारडी के जंगल फिर होंगे हरे-भरे : विष्णु कुमार सैनी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) उपखंड अधिकारी उपेन्द्र कुमार शर्मा व चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने कालाडेरा स्थित गुवारडी के जंगलों में भूमि समतल कर वृक्षारोपण अभियान चलाया है । जिसमें एसडीएम व चेयरमैन द्वारा 101 छायादार पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत ग्राम गुवारडी की तकरीबन 5 बीघा भूमि पर 5000 पौधे लगाए जाएंगे। 

चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने बताया कि पेड़-पौधों के संरक्षण व बचाव के पुख्ता इंतजाम होंगे, जिसमें जमीन के चारो तरफ बाउंड्री वाल बनाकर पेड़-पौधों की सुरक्षा की जाएगी। चेयरमैन में पौधे लगाने के फायदे बताते हुए कहा कि पेड़-पौधों मुख्य कारण हैं कि हम इस धरती पर जीवित हैं। वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस प्रदान करते हैं जिसके बिना हमारा अस्तित्व असंभव है। 

ये भी पढ़ें - आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओें एवं सहायिकाओं को मिलेंगे ये उपहार

इसके अलावा पेड़ों के रोपण के कई अन्य लाभ हैं। वृक्षारोपण के कई फायदे हैं। उनके द्वारा मिलने वाले कुछ लाभों में हानिकारक गैसों, जो पर्यावरण को दूषित करते हैं, को अवशोषित करना, पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करना और गर्मियों के दिनों में छाया प्रदान करना शामिल है। प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन काल में कम से कम 20-25 पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए। 

इस मौके पर गोविंदगढ़ ब्लॉक अधिकारी अनिल सोनी, पार्षद महेश कुमार नायक, सायर मल सैनी, अशोक कुमार रच्छौया, आमिर खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments