अब कब्बडी खेलने गोवा जाएगी मेडलिस्ट उर्मिला कुमावत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) गोल्ड मेडलिस्ट कबड्डी खिलाड़ी उर्मिला कुमावत को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गोवा जाना है ,लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण नहीं जा पा रही है थी |

सोशल मीडिया पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप सिंह रामपुरा ने मुहिम चलाई | इसके बाद झाड़ली से भामाशाह के सहयोग से युवा नेता नरपत सिंह झाड़ली ओर समाजसेवी सुरेन्द्र कुमावत उर्फ सिकू ने छात्रा खिलाड़ी उर्मिला कुमावत के घर पर जाकर 5100 रुपए की मदद की एवं ओर भी मदद करने का आश्वासन दिया है |

छात्रा खिलाड़ी कबड्डी में गोल्ड मेडलिस्ट हासिल कर चुकी है | उर्मिला ने सूरजगढ़, नेपाल गोगामेड़ी, आगरा में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी है | अब अगले माह गोवा में प्रतियोगिता होने वाली है | इसके बाद मथुरा में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने वाली है, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रही है|  उर्मिला निजी महाविद्यालय में सेकंड वर्ष की छात्रा है | इसने जब अपनी समस्या युवा नेता नरपत सिंह झाड़ली ओर सुरेन्द्र कुमावत को बताई तो इन्होंने भामाशाह के सहयोग से 5100 रुपए नगद दिए | लड़की के पिताजी मोहनलाल कुमावत मजदूरी करते है ओर माता भी मजदूरी करके अपना पेट पालती है | उर्मिला के चार बहन ओर दो भाई है  |

ये भी पढ़ें - आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओें एवं सहायिकाओं को मिलेंगे ये उपहार

गौरतलब है कि रामपुरा झाड़ली की उर्मिला ने कराटै ओर कब्बडी में राष्ट्रीय ओर अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धा में कई मेडल जीते है | अप्रैल माह में नेपाल में संपन्न हुई ओपन कब्बडी ओर कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट हासिल किया था |वहीं मार्च 2020 में भी आगरा में हुई राष्ट्रीय स्तरीय ओपन प्रतियोगिता में स्वर्ण‌ पदक जीता था | इसके अलावा सरकारी स्कूल स्तर से भी कई मेडल जीत चुकी है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments