योग एवं प्रणायाम जीवन में स्वस्थ रहने के लिए जरूरी हैः चतुर्वेदी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर एवं संकल्प सेवा संस्थान सीकर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को योग सप्ताह के रूप में मनाया गया। 

जिसके अन्तर्गत आज मुख्य अभ्यास कार्यक्रम स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बडा तालाब सीकर पर डॉ योगेश मिश्रा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष मन्त्रालय के कॉमन योगा प्रोटोकॉल का ऑनलाइ्न एवं सुक्ष्म ऑफ लाईन योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ |

इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने सभी का स्वागत किया जिसमे योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक आलोक कौशिक, योगाचार्य राजाराम शर्मा, गुरूदयाल सिंह नरूका,द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। योगाभ्यास को ऑनलाइन के माध्यम से आयुष मंत्रालय के संन्देश योगा एट होम योगा विद् फैमिली के द्वारा काफी लोगो ने देखा एवं घर पर ही योगाभ्यास किया । कार्यक्रम का संचालन प्रियदर्शन कौशिक ने किया | प्रोटोकॉल के अंतर्गत विभिन्न योगासनों एवं प्राणायाम के द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। योग दिवस पर सभी को योग को दिनचर्या में शामिल कर नित्य योग करने की शपथ दिलाई गई। 

इसके बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी योगाचार्यों ने बच्चों को योग के महत्व बताएं। नियमित योग करने के लिए कहा एवं अपने घर परिवार एवं अन्य लोगों को भी योग करने की प्रेरणा देने के लिए कहा। स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय पर योग के संदेश के लिए एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसके द्वारा लोगों को योग का संदेश एवं उसके महत्व बताए गए थे। जिनमें संयुक्त सचिव सुनीता  जोशी, गोविन्द स्वामी, गणेश जोशी, एडवोकेट लीना बिजारणिया, सन्दीप माथुर, स्काउट अंंिकत सैनी, अनिल, विवेक,रेन्जर अल्का सहित अनेक स्काउट गाइड सदस्यों ने भाग लिया। सभी सम्भागीयो को योग दिवस पर इमिन्युटी बढाने हेतु प्रतिभा आचार के राजन शर्मा के सौजन्य से ऑवले का मुरब्बा भेट किया । इसके बाद शहर में विभिन्न स्थानो पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रमों में स्काउट गाइड सदस्यो एवं सकल्प सेवा संस्थान के सदस्यो ने बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट तथा आलोक कौशिक योग प्रशिक्षक के नेतृत्व में भाग लिया । आगन्तुको का आभार रितु कुमारी शर्मा सी ओ गाइड द्वारा किया गया। 

योग दिवस के उपलक्ष में राजस्थान राज्य भारत स्काउट वगाइड एवं संकल्प सेवा संस्थान द्वारा जारी करो योग रहो निरोग पैम्पलेट्स का कलक्टर कार्यालय में अविचल चतुर्वेदी जिला कलक्टर सीकर ने विमोचन किया । इस अवसर पर स्काउट गाइड एवं संकल्प सेवा संस्थान द्वारा किये जा रहे योग दिवस के कार्यक्रमो पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई दी एवं कहा कि योग एवं प्रणायाम जीवन में स्वस्थ रहने के लिए जरूरी हैः इसके बाद सीकर शहर में बजाज सर्किल, कल्याण सर्किल, जाट बाजार, घण्टाघर, अजमेर स्टेण्ड राणी सती चौराहा, शान्ति नगर, पोलो ग्राउण्ड, बस डिपो चौराहा पर लोगो पैम्पलेट वितरण कियेे एवं योग के बारे में जानकारी प्रदान की । 

ये भी पढ़ें - आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओें एवं सहायिकाओं को मिलेंगे ये उपहार

इसके साथ ही आज जिला सीकर के स्थानीय संध फतेहपुर, रामगढशेखावाटी, पलसाना, दॉता, नीमकाथाना, पाटन, धोद शिवसिहपुरा, श्रीमाधेापुर,  के विभिन्न गु्रपो द्वारा योग दिवस पर पैम्पलेट वितरण, पोस्टर, निबन्ध, योग प्रणायाम, आसन, रंगोली, ओषधीय पोधे एवं लगाना, नारा लेखन, दीवारो पर योग मुद्राएॅ बनाना आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके साथ ही ऑन लाईन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन लगातार चार दिन से चल रहा है जिमका समापन 22 जून को सॉय 5 बजे किया जायेगा। एवं जिला मुख्यालय बडातालाब सीकर पर वर्ष पर्यन्त योगाभ्यास का कार्यक्रम प्रतिदिन जारी रहेगा। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments