1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़)  गोविंदगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत देवथला को मॉडल व हरा भरा ग्राम बनाने के प्रयासों के चलते सोमवार को गोविंदगढ़ पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत, गोविंदगढ़ विकास अधिकारी अनिल सोनी, खेजरोली नायब तहसीलदार भैरू राम कुमावत की मौजूदगी में पंचायत भवन, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उच्च माध्यमिक विद्यालय व पटवार भवन में 101 पौधे लगाकर 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई। इसके साथ ही पंचायत क्षेत्र में 75 दिनों में 100000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा  गया है। 


सरपंच के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित जिला परिषद सदस्य हनुमान सहाय दुसाद ने बताया कि गोविंदगढ़ पंचायत समिति के देवथला ग्राम को मॉडल व हरा भरा बनाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसमें सरपंच कोयली देवी दुसाद के नेतृत्व में ग्राम के सार्वजनिक स्थानों, सरकारी भवनों व चारागाह भूमि ने 75 दिनों में 100000 पौधों का पौधा रोपण किया जाएगा । इस दौरान डिप्टी संदीप सारस्वत ने कहा कि सरपंच व जिला परिषद सदस्य हनुमान सहाय दुसाद द्वारा की गई पहल क्षेत्र में सराहनीय है। उन्होने कहा की चोमू उपखंड में ग्रामों को हरा-भरा रखें व इस कार्य में पुलिस व प्रशासन भी सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगा । 

इस दौरान उपसरपंच सांवरमल वर्मा, कनिष्ठ सहायक चंपा देवी, एएओ गिरधारी लाल यादव, प्रधानाचार्य विष्णु दत्त शर्मा, चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी डॉ नीरज शर्मा, पटवारी अक्षयदीप, पंचायत सहायक मनोहर मीणा, रविशंकर शर्मा  वार्ड पंच विकास मीणा  विकास बुनकर व जीतू कुमावत आदि लोग उपस्थित रहे।




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments