पूर्व विधायक सैनी ने की मंडाभिंडा में जनसुनवाई

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने मंडाभिंडा में आज जनसुनवाई की | ग्राम पंचायत मंडाभिंडा के राजीव सेवा केंद्र में जनसुनवाई में ग्रामवासियों की मुख्य समस्या एसी, एसटी व बीपीएल विकलांग लोगों को रहने के लिए पर्याप्त जगह का नहीं होना पाई गई ।


सरपंच सरिता जोशी ने पूर्व विधायक से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने, रीको सीमा से अगुनी ढाणी तक डामर सड़क का निर्माण , बालू मोड़ से बावड़ी सीमा तक डामर सड़क का निर्माण , सामुदायिक भवन का निर्माण व सीसी सड़,क नाली निर्माण, रोडवेज चलाने, आरो प्लांट लगाने की मांग की |

पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने आश्वासन दिया कि ग्राम कि सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र ही होगा। 

ये भी पढ़ें - पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के धुंआधार दौरों से चर्चाओं का माहौल गर्म

इस अवसर पर पूर्व सरपंच कृष्णकांत जोशी, वार्डपंच सीताराम स्वामी, विमला जाट, राकेश वर्मा, केसरमल, हनुमान सहाय, प्रभु दयाल, राकेश, मदन, उमेश्वर, पूर्व वार्ड पंच छीतर मल, रमेश चंद जांगिड़, श्याम सुंदर शर्मा, मदन लाल शर्मा, गजानंद शर्मा, मोहन लाल बुनकर, नारायण लाल बुनकर, सुभाष शर्मा, श्रवण कुमार मीणा, महेंद्र कुमार मीणा, दानवीर मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम नरिया, अशोक तिवारी, राजेंद्र मीणा, लक्ष्मण यादव, मंगल चंद बुनकर नरेंद्र सेन, श्रवण चायवाला, अवधेश यादव, ओम प्रकाश सेन, राहुल सेन आदि मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments