पर्यावरण संरक्षण सम्मान से सम्मानित हुए वृक्षमित्र डॉ. सोनी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

देहरादून (संस्कार न्यूज़) पर्यावरण के प्रति जन-जन को जागरुक करने एवं फलदार पौधे लगाने पर राज रचना कला एवं साहित्य समिति रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को "पर्यावरण संरक्षण सम्मान" से सम्मानित किया गया।


समिति के अध्यक्ष राम नारायण साहू "राज" ने डा सोनी द्वारा किए गए कार्यों की प्रशसां करते हुए कहा समाज में वनों का संरक्षण करना जीवन का उद्देश्य होना चाहिए तभी पेड़ पौधे बच सकेंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी 1998 से लगातार पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन व वृहद पौधारोपण तथा जन जन को जागरूक व प्रेरित करने के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे है | डॉ. सोनी द्वारा शुरू किया गया पौधे उपहार में भेंट करने तथा जन्मदिन पर पौधे लगाने की परंपरा का असर आज समाज में दिखने लगा है। इन्होंने अपना जीवन ही पर्यावरण के लिए समर्पित किया है।

इस दौरान वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने राज रचना कला एवं साहित्य समिति रायपुर छत्तीसगढ़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धरा में जीवन जीने का कोई ना कोई उद्देश्य होना चाहिए ,ताकि हम उसे पूर्ण कर सके। पौधे उपहार में भेंट करने व जन्मदिन पर पौधे लगाने की परंपरा जो शुरु की थी आज वह मेहनत, त्याग, समर्पण समाज मे दिख रहा है | यह मेरी तेईस सालों की मेहनत है। मेरा प्रयास है इसे में पूरे देश में पहुँचाऊँ ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके और अपनी यादें इस धरा में एक पेड़ के रूप में हमें देखने को मिले।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments