आलोक कौशिक को मिला " योग फॉर यूनिटी एंड वेल बीइंग "प्रमाण पत्र

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़) सीकर के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एवं संकल्प सेवा संस्थान के अध्यक्ष आलोक कौशिक  को" योग फॉर यूनिटी एंड वेल बीइंग " 14 मार्च से 21 जून 2021 तक 100 दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |

यह कार्यक्रम जो प्रमुख योग संस्थानों और स्कूलों की एक पहल है जो एकता और सद्भाव के संदेश के साथ योग की पेशकश को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुत करने के लिए एक साथ आए हैं । यह कार्यक्रम आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र और भारतीय विश्वविद्यालयों के संग दुनिया भर के 40 से अधिक प्रमुख प्रमुख योग संस्थानों के सहयोग से आयोजित किया गया । 

इस 100 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया गया था । 21 जून 2021 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक इसे बढ़ाया गया। 

इस दौरान कार्यक्रमों में योग ऋषि रामदेव महाराज पतंजलि योगपीठ , कमलेश पटेल कान्हा शांतिवन ,डॉ एच आर नागेंद्र एस- व्यासा यूनिवर्सिटी बेंगलुरू, वैद्य राकेश कोटेचा सेक्रेटरी आयुष मंत्रालय भारत सरकार , डॉ पंकज मित्तल सेक्रेटरी जनरल एसोसिएशन ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी ,मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट डॉ ईश्वर. वासावरेड्डी, वी.उदित सेठ फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन, श्रीमती सरस्वती वासुदेवन फाउंडर योगवाहिनी आदि विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के देश और विदेश के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments