71 साल का हुआ डिस्को डांसर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

मुंबई (संस्कार न्यूज़) मिथुन चक्रवर्ती उन चंद अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। अभिनेता अपना जन्मदिन 16 जून को मनाते हैं। मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। मिथुन का जन्म 1950 को बांग्लादेश के बारिसाल में हुआ था। बाद में उनका परिवार भारत आ गया। मिथुन को लोग प्यार से 'मिथुन दा' बुलाते हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता से की थी। उनका शुरू से ही अभिनय की ओर रुझान था। यही वजह थी जो मिथुन चक्रवर्ती अभिनय की पढ़ाई करने पुणे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया चले गए। 

मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1976 में बॉलीवुड में फिल्म मृगया से डेब्यू किया था। पहली फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। मिथुन को एक्टिंग, एक्शन और डांसिंग तीनों में महारत हासिल है। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं- बंगाली, हिंदी, ओड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और पंजाबी में 350 से ज्यादा फिल्में की हैं। 

उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म दो अंजाने थी। इस फिल्म में उनका बहुत छोटा रोल था। इसके बाद उन्होंने तेरे प्यार में, प्रेम विवाह, हम पांच, डिस्को डांसर, हम से है जमाना, घर एक मंदिर, अग्निपथ, तितली, गोलमाल 3, खिलाड़ी 786 और द ताशकंद फाइल्स में काम किया। अभिनय के अलावा बहुत कम लोग जानते हैं कि मिथुन चक्रवर्ती ने मार्शल आर्ट की एक्सपर्ट ट्रेनिंग ली है और वह ब्लैक बेल्ट भी है। 80 के दशक में सिर्फ मिथुन दा ही चल रहे थे।

उस समय अमिताभ फेमम होना शुरू ही हुए थे। इसके बाद उन्होंने 'मेरा रक्षक', 'सुरक्षा', 'तराना', 'हम पांच', 'डिस्को डांसर', 'प्यार झुकता नहीं' जैसी फिल्में की। पहचान उन्हें डिस्को डांसर से मिली और दुनिया को मिला डांसिंग स्टार जिसने अपने फैन फॉलोइंग की बदौलत बहुत कुछ हासिल किया। आज भी मिथुन चक्रवर्ती डांस को पहला प्यार मानते है। उनके लिए डांस करना पूजा की तरह है। लेकिन उम्र के इस पड़ाव में आकर मिथुन लाइमलाइट में कम ही रहते है।

यह भी पढ़ें - राजस्थान में आज से अनलॉक-3 की ये रहेगी गाइडलाइन

उन्होंने हिंदी फिल्मों में डांस को एक नई पहचान दी थी। एक दौर था जब फिल्म मिथुन के डांस से ही हिट हो जाती थी। मिथुन ने उस दौर की सपोर्टिंग एक्टर रहीं योगिता बाली से 1979 में शादी की थी। मिथुन एक एक्टर के साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं। मिथुन का लग्जरी होटल का बिजनेस है। इन होटल्स से मिथुन की कमाई करोड़ों में है। मिथुन चक्रवर्ती को अब तक दो फिल्मफेयर अवॉर्ड और तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। वह टीवी पर आने वाले पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के सुपर जज यानी ग्रैंडमास्टर रह चुके हैं। 

कहा जाता है कि मिथुन पहले नक्सली थे लेकिन एक हादसे में भाई की मौत की वजह से उन्हें अपने परिवार के बीच लौटना पड़ा और यहीं से उनके ऊपर परिवार को संभालने की जिम्मेदारी आ गई। डांस का उन्हें बहुत शौक था और इसी के चलते उन्होंने स्टेज शोज से शुरूआत की। मिथुन चक्रवर्ती फिल्मों में कदम रखने के पहले वह डांसिंग डिवा हेलन के असिस्टेंट थे। एक समय फिल्म इंडस्ट्री में 'चक्रवर्ती शॉट' भी चलता है, क्योंकि वह अपने पहले की टेक में सीन पूरा कर लेते थे। 



हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157


Post a Comment

0 Comments