एक ऐसे कोरोना योद्धा की कहानी ....!!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

पॉज़िटिव सोच से दी कोरोना को मात 

अनाथ बच्चों को देंगे नि शुल्क शिक्षा 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) हम आपको आज एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जो जिंदादिली के रूप में विख्यात है और जो ठान लिया उसे करके ही रहता है | जी हां हम बात कर रहे हैं हिसार (हरियाणा) हाल चौमूं निवासी प्रोटोन संस्थान के निदेशक वेद जाखड़ की जो कोरोना बीमारी से लड़ रहे लोगों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आए हैं |

वेद जाखड़ ने बताया कि 14 अप्रेल को मुझे खाँसी, तेज़ बुखार हुआ | 20 अप्रेल को कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई | मैं काफ़ी डर गया था | HRCT रिपोर्ट में फेफ्ड़े 80 प्रतिशत इंफ़ेक्टेड हो गए थे | वाइफ़  कोविड रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आई | खाना पहुँचाने वाला भी कोई नही था | घर में दो और सदस्य पॉज़िटिव आए | यह मानसिक और शारीरिक बहुत कठिन  वक़्त था |

पॉज़िटिव सोच से जीती जंग 

पॉज़िटिव सोच, धैर्य, मज़बूत पारिवारिक बंधन कोरोना को मात देने वाली सबसे बड़ी मेडिशन हैं | मैं 22 दिन ऑक्सीजन पर हॉस्पिटल में रहा | ऑक्सीजन लेवल 79 तक पहुँच गया था | फेफड़ो में बहुत ज़्यादा इंफ़ेक्शन था | मेरी पत्नी सहित परिवार के चार लोग पॉज़िटिव थे | परिस्थितियाँ विपरीत थी पर अंदर एक अवाज थी हम जीतेंगे और अंत में जीत हमारी ही हुई |

ये भी पढ़ें - चौमूं के जाटावाली रीको में लकड़ी की फैक्ट्री में लगी आग 

फ़्रंट लाईन वॉरियर्स ने दिया साथ 

वेद जाखड़ ने बताया कि जब हम हॉस्पिलाइज हुए तो डॉ. तरूण स्परा ने बहुत हौसला बडाया | डाँ. शुधा सैनी और मेडीकल स्टाफ़ मोनिका शर्मा  और किरण चौधरी ने बहुत मेडिकल केयर की | ये लोग अपनी जान की परवाह किए बिना बेहतरीन काम कर रहे है | डबल शिफ्ट मे काम करने के बाद भी मरीज़ के साथ इतनी सौम्यता इनके प्रोफ़ेशन को नोबेल बनाती है | इन सभी को में दिल से धन्यवाद देता हूँ |

ये भी पढ़ें - व्यापारी ने ही सेटिंग कर दिलाया था "मिसेज इंडिया राजस्थान" का ताज

अब अनाथ बच्चों को देंगे नि:शुल्क शिक्षा 

वेद जाखड़ ने हॉस्पिटल से निकलते ही कहा मेरी कर्मस्थली चौमूं ,आमेर ,शाहपुरा में जिन भी बच्चो के माता या पिता कोरोना से जान गँवा चुके हैं, उन्हे निःशुल्क पढ़ाऊँगा | जो भी स्टूडेन्टस 11 वीं फ़ाउण्डेशन, 12 वीं फ़ाउन्डेशन, नीट, आई आई टी जैसी परिक्षाओ की तैयारी करना चाहता है उनको प्रोटोन संस्थान निःशुल्क शिक्षा देगा |


हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157


Post a Comment

0 Comments