सैनी रेजीमेंट को दुबारा शुरू करने के लिए उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) सैनी रेजीमेंट को दुबारा शुरू करने की मांग को लेकर आज सूर्यवंशी राष्ट्रीय भागीरथ सेवा समिति के तहसील अध्यक्ष महेश सैनी के नेतृत्त्व में चौमूं उपखंड अधिकारी उपेन्द्र शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया |

ज्ञापन में बताया कि सैनी समाज पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। देश में इनकी जनसंख्या 18 करोड़ से ज्यादा है ,लेकिन समाज के बंटे होने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर समाज को वह पहचान नहीं मिल पाई जिसका वह हकदार है।

प्रथम विश्व युद्ध के समय सैनी समाज के उत्थान हेतु सैनी रेजिमेंट का गठन किया गया था जिसको आजादी के बाद बंद कर दिया गया वर्तमान में भी सैनी समाज के युवक- युवतियां देश की सेवा फौज, नेवी, एयरफोर्सव पुलिस के विभिन्न विभागों मे कर रहे हैं | सैनी समाज ने अलग-अलग समय में देश की रक्षा करने व विश्व पटल पर भारत वर्ष का गौरव बढ़ाने का काम किया है।

ये भी पढ़ें - व्यापारी ने ही सेटिंग कर दिलाया था "मिसेज इंडिया राजस्थान" का ताज

सैनी समाज का देश की आजादी में अहम योगदान रहा है | देश की आजादी के लिए शहीद उधम सिंह सैनी ने जनरल डायर को लंदन में जाकर गोली मारी थी | ऐसे महान योद्धा के सम्मान में हम सैनी रेजिमेंट को फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - चौमूं के जाटावाली रीको में लकड़ी की फैक्ट्री में लगी आग

पिछड़े वर्ग के आरक्षण को राज्य में 27 फ़ीसदी लागू करने व समाप्त की गई सैनी आर्मी रेजीमेंट को फिर स्थापित करने तथा राजनीतिक दलों से सैनी समाज को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की गई | पूर्व में भी सैनी समाज के संगठनों द्वारा विभिन्न स्थानों पर ज्ञापन दिया जा चुका है।

इस दौरान बाबूलाल सैनी, अमर चंद सैनी, लालाराम सैनी, राकेश सैनी , मुकेश कुमार सैनी, सुमेर सैनी, विनोद कुमार सैनी, लकी सिंह सैनी , राकेश कुमार सैनी, सांवरमल सैनी, तेजपाल सैनी आदि मौजूद रहे |


हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments