डॉ.साहिब सिंह वर्मा की 14वीं पुण्यतिथि पर कल आयोजित होगा 9वाँ विशाल रक्तदान शिविर

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.डॉ.साहिब सिंह वर्मा की 14वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले 9वें विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर डॉ.श्रवण बराला के सानिध्य में बराला हॉस्पिटल के कर्मचारियों, बराला नर्सिंग कॉलेज के कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं के साथ बैठक आयोजित की गई | 

डॉ.बराला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जून बुधवार को स्व.डॉ.साहिब सिंह वर्मा की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसकी तैयारियों को लेकर हॉस्पिटल के कर्मचारियों  के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमे सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं के लिए अलग अलग जिम्मेदारिया दी गई | 

रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं का सम्मान भी किया जायेगा, साथ ही डॉ.बराला ने बताया कि रक्तदान करने से दूसरों के साथ स्वयं का भी फायदा होता हैं, रक्तदान करने से बहुत सी गम्भीर बीमारिया होने का खतरा कम हो जाता हैं | इसके साथ ही यह जरुरतमंदो की जान बचाने में भी सहायक हैं | 

यह भी पढें - जल्द ही आने वाला है बच्चों के लिए कोविड का टीका

इस बैठक में राजू लील, मंजू चौधरी, भावना बराला, शंकर यादव, दीपक चौधरी, अर्जुन यादव, जितेन्द्र जाट, डॉ.विकाश शर्मा, सुरेश चौधरी, ज्वाला प्रसाद शर्मा, मनीष बिदावत, अनिल शर्मा, श्रवण बोचलिया, सांवर बोचलिया, मानसिंह, इमरान, कन्हेया यादव, सोमेद्र बराला, अजीत ठाकुर, कैलाश गोरा, नितेश राजपुरोहित, ओमप्रकाश यादव, सुनील सेरावत, अशोक जाखड़, संजय डोगरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्तिथ थें |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments