जन- अनुशासन पखवाड़ा के तहत आमजन को किया जागरूक

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

देवगुढ़ा (संस्कार न्यूज़) ग्राम देवगुढ़ा राजस्थान सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र जयपुर (राज.) के जिला युवा अधिकारी महेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जन- अनुशासन पखवाड़ा के तहत स्वामी विवेकानंद युवा मंडल देवगुढ़ा द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लक्षण व बचाव के उपाय एवं वैक्सीनेशन की जानकारी दी।

पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक कुलदीप वर्मा ने कहा कि नो मास्क, नो मूवमेंट अनुशासन से हम संक्रमण की चेन तोड़ सकते हैं। लोगों को बताया कि कहीं भी जायें मास्क लगाएं, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें, कोरोना पॉजिटिव परिवार से भेदभाव नहीं करें एवं उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं। स्वयंसेवक नवरतन सेन, ने कोरोना वायरस जागरूकता पोस्टर देकर लोगों को जागरूक कर घरों पर पोस्टर चिपकाए।

डॉ. भगवान सहाय चौधरी ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं को भी निःशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। इसलिए इस वैक्सीनेशन को सभी युवा इस महामारी से बचने के लिए लगाए। इस दौरान महेश प्रजापत ने बताया कि टीके की दो खुराकंं अनिवार्य है। दोनों ही खुराक एक ही वैक्सीन की होनी चाहिए और 28 दिन के अंतराल में लगाई जानी चाहिए।

इस अवसर पर विनोद प्रजापत, जितेश सेन, कमलेश जांगिड़, विष्णु शर्मा, रामचंद्र प्रजापत, श्यामसुंदर प्रजापत उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments