विधायक रामलाल शर्मा द्वारा होगी अस्थि कलश संग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) अलग सोच और आमजन के हितों के लिए नए कार्यों की शुरुआत कर चर्चा में रहने वाले चोमूँ विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना वैश्विक महामारी की विषम परिस्थितियों में भी चोमूँ विधानसभा क्षेत्र की जनता के दिवंगत परिजनों की आत्माओ को शांति के लिए अस्थि कलश संग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत की है। 

विधायक रामलाल शर्मा द्वारा चोमूँ विधानसभा क्षेत्र में 15 मई से अस्थि कलश संग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम के अनुसार गढ़ गणेश मंदिर स्थित खंडेलवाल धर्मशाला, चोमूँ में प्रतिदिन सायं 4 बजे से 8 बजे तक दिवंगत आत्माओं के अस्थि कलशों को संग्रहण करने का कार्य किया जाएगा और दिवंगत आत्माओं के अस्थि कलशों को जिम्मेदारी से सुरक्षित रखा जाएगा। 


विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में कई परिजन ऐसे हैं जो अपने परिजनों की पुण्य आत्माओं की अस्थियों का गंगा में विसर्जन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों के अंदर हम 15 मई से अस्थि कलश संग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं। दिवंगत आत्मा के परिजन अस्थियों के कलश को सायं 4 बजे से 8 बजे तक खंडेलवाल धर्मशाला चोमूँ में जमा करवा सकते हैं। जब परिस्थितियां सामान्य होगी तो उन सामान्य परिस्थितियों के उपरांत अस्थि कलशों को विसर्जित करने के लिए हरिद्वार तक बस सेवा शुरू की जाएगी और अस्थि कलशों को गंगा जी में विसर्जित करने का कार्य किया जाएगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments