कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों को नाक की काली फ़ंगस से खतरा : डॉ.पंकज सिंह

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) बराला हॉस्पिटल के डॉ.पंकज सिंह (MBBS,MS ENT) के अनुसार अभी हम कोविड-19 महामारी से गुजर ही रहें हैं, लेकिन सामने आया है कि कोविड-19 के जो भी मरीज जिनको ईलाज में स्टेरॉयड लगी हैं, खासकर डायबिटिज के मरीजों को Mucormycosis बीमारी का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता हैं, जिससे की मरीज की जान को भी खतरा हो सकता हैं |

डॉ.पंकज सिंह ने बताया कि ये काली फ़ंगस नाक में प्राय: मौजूद होती है लेकिन इस से कोई खतरा नहीं होता, क्योंकि हमारा बिमारी प्रतिरोधक तंत्र उसे कंट्रोल में रखती हैं | किन्तु कोरोना की बिमारी में जब स्टेरॉयड बहुत अधिक मात्रा में दी जाती है तो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती हैं जिस वजह से काली फ़ंगस को नाक में बढ़ने का मौका मिल जाता है | यह बहुत जल्दी नाक की हड्डी को खाते हुए आँख और दिमाग में चली जाती है जिससे मरीज की आँख की रौशनी बहुत जल्दी चली जाती है | मरीज को अगर सही समय पर सही ईलाज ना मिले तो करीब 50 प्रतिशत से अधिक मरीजों की मौत भी हो सकती है जो कोरोना से होने वाली मौतों के प्रतिशत से बहुत अधिक हैं |

निम्नलिखित बिमारियों से ग्रसित मरीजों को इस बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है......

लम्बे समय से डायबिटिज से पीड़ित 

नॉन डायबिटिज मरीज जिन्हें कोरोना के ईलाज के दौरान लम्बे समय तक स्टेरॉयड या रेमडीसिविर दवा चली हो 

जिन्हें पहले से ही किडनी या गुर्दे की बीमारी हो 

HIV यानी एड्स की बीमारी हो 

काली फ़ंगस बीमारी के चेतावनी वाले संकेत......

चेहरे पर सूनापन 

चेहरे पर सूजन 

नाक में से काला पानी आना 

नाक से साँस लेने में तकलीफ 

दांतों का हिलना और दर्द होना 

सर में दर्द होना और दवाई से भी आराम ना मिलना 

इस काली फंगस बीमारी का ईलाज संभव है अगर समय रहते मरीज सम्बंधित डॉक्टर को दिखाए तो पूर्णतया स्वस्थ हो सकता है | यह बीमारी नाक से शुरू होती है, जिसे नाक व गले का डॉक्टर आसानी से पकड़ लेता है, जिससे इस बीमारी का ईलाज तुरंत शुरू हो जाता है | ऐसे संभावित मरीजों को समय समय पर ईएनटी डॉक्टर से जरुर परामर्श करना चाहिए |

डॉ.पंकज सिंह

हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट (वरिष्ट विशेषज्ञ नाक,कान,गला रोग)

बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, चौमूं


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments