अब ताऊ ते से कोरोना रोगियों की जान पर आया संकट

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) चक्रवाती ताऊ ते तूफान का असर कोरोना के मरीजों पर भी पड़ सकता है। सरकार और चिकित्सा विभाग ने तूफान के असर को लेकर सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। 

स्वास्थ्य सचिव अखिल अरोरा ने कलेक्टरों को तूफान आने से पहले बैकअप रखने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जेनरेटर की व्यवस्था रखें। अस्पतालों में मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है, ऐसे में बिजली जाने पर समस्या हो सकती है। साथ ही अगर काफी दिनों से जेनरेटर बंद है तो सही कराने को कहा है।

वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों को हो सकती है समस्या
प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि अस्पतालों में वेंटिलेटर पर मरीज भर्ती हैं। बीमारी के कारण ज्यादातर मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। तूफान के असर के कारण बिजली की व्यवस्था भी बिगड़ सकती है, ऐसे में मरीजों को काफी समस्या हो सकती है। दरअसल, कोरोना बीमारी के कारण मरीज का ऑक्सीजन स्तर कम होने लगता है। इसके बाद मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा जाता है। चक्रवाती तूफान का असर कई जिलों में पड़ेगा।

पश्चिमी राजस्थान पर होगा ज्यादा असर
चक्रवात का असर पश्चिमी राजस्थान पर ज्यादा पड़ेगा। इसके चलते 18 और 19 मई को पश्चिम राजस्थान के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग 24 घंटे के भीतर 64.5 मिलीमीटर से लेकर 115.5 मिलीमीटर तक की बारिश को भारी, वहीं 115.6 मिलीमीटर से लेकर 204.4 मिलीमीटर तक बारिश को बहुत भारी बारिश कहता है। चक्रवात के असर वाले इलाकों में 16 मई को 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक से हवाएं चल सकती हैं। वहीं, 17 और 18 मई को कई जगहों पर 150 से 175 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments